Prayagraj News: पोल्ट्री फार्म में मिला था विस्फोटक, मालिक ने सोशल मीडिया के जरिए खुद को बताया बेगुनाह

Prayagraj News: जीशान कमर की निशानदेही पर नैनी के एक पोल्ट्री फार्म से विस्फोटक बरामद कर उसको बम निरोधक दस्ते से निष्क्रिय करवाया गया। वही फॉर्म के मालिक से पूछताछ के लिए एटीएस शाहरुख की तलाश में जुट गई है।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Monika
Published on: 18 Sep 2021 10:19 AM GMT (Updated on: 18 Sep 2021 10:23 AM GMT)
Told himself innocence through Facebook post
X

फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया अपने को बताया बेगुनाह

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज नैनी (Naini) दांडी इलाके में बने पोल्ट्री फार्म (poultry farm) से एटीएस (ATS) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police special cell) ने आरोपी जीशान के द्वारा बताए गए आईईडी बरामद किया था। पोल्ट्री फार्म से आईईडी बरामद होने के बाद से फॉर्म का मालिक शाहरुख उसी दिन से फरार चल रहा है। जिसकी तलाश में एटीएस नें जगह-जगह छापे भी मारे लेकिन वह एटीएस के हाथ नहीं लगा। वही शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए आरोपी शाहरुख सामने आया और अपने आप को बेगुनाह बताया है।

भारत में त्योहारों के समय दहशत फैलानेे की साजिश को नाकाम करते हुए एटीएस ने दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश में कई जगह पर छापेमारी कर आतंकियोंं के तार जुड़ेे होने वालेे कई आरोपियों को अरेस्ट किया। इन्हीं आतंकियों में शामिल प्रयागराज के रहनेे वाल जीशान को भी एटीएस नेे रिमांड पर लेकर पूछताछ किया। जीशान कमर के निशानदेही पर नैनी के एक पोल्ट्री फार्म से विस्फोटक भी बरामद कर उसको बम निरोधक दस्ते से निष्क्रिय करवाया गया। वही फॉर्म के मालिक से पूछताछ के लिए एटीएस शाहरुख की तलाश जुट गई है।

एटीएस के हाथ लगने से पहले आरोपी शाहरुख ने अपने फेसबुक (Facebook) पेज पर एक वीडियो (video) पोस्ट किया। इस वीडियो के जरिए मुट्ठीगंज इलाके के रहने वाले पोल्ट्री फार्म के मालिक शाहरुख ने अपने आप को बेगुनाह बताया है। वीडियो के जरिए वसियाबाद इलाके जीशान और हमैद-उर-रहमान से रमजान के महीने से पहले खजूर फेस्टिवल में मुलाकात होने की बात बताया है। शाहरुख ने सोशल मीडिया को शेयर करते हुए यह कहा है की मैं बहुत डर गया था और इसलिए अपना फोन बंद कर दिया था। मैं इधर उधर भाग रहा था और लोकल ढाबों पर सोता था। हालांकि, मुझे लगा कि मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए क्योंकि इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी और वीडियो में शाहरुख यह भी कह रहा है कि मैं प्रयागराज केे कोतवाली में सरेंडर करनेे जा रहा हूँ। हालांकि अभी तब शाहरुख के कोतवाली पहुंचने की बात सामने आई है।

शाहरुख को लिया कॉन्फिडेंस में

शाहरुख की दोनों सेे मुलाकात प्रयागराज के करेली में हुई थी और शाहरुख ने दोनों से कहा पोल्ट्री व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा है। लिहाजा अगर कहीं नौकरी हो तो मुझे बताइए इस पर दोनोंं ने शाहरुख से कहा कि वे उन्हें कानपुर (Kanpur) में जल्द खुलने वाली अपनी खजूर के शोरूम में आपक काम पर रखेंगे। दोनों ने बकायदा शाहरुख का करेली में इंटरव्यूू भी लिया। इस बात के बाद से दोनों ने शाहरुख को काफी कॉन्फिडेंस में ले चुके थे और कुछ दिन बाद में जीशान और हमैद-उर-रहमान ने उसे एक टिन का डिब्बा दिया। उसे नैनी के दांडी इलाके में अपने पोल्ट्री फार्म में सुरक्षित रखने के लिए कहा। उन्होंने शाहरुख से ये भी कहा कि बॉक्स को न छुएं क्योंकि इसमें जरूरी समान है। शाहरुख ने अपने वीडियो के जरिए बताया कि एटीएस ने छापा मारा तब पता चला कि बॉक्स में विस्फोटक था। जिसे पुलिस ने इसे मेरे पोल्ट्री फार्म से बरामद किया। शाहरुख ने यह भी बताया की एटीएस अधिकारियों ने उसे फोन कर बुलाया था लेकिन मैं इतना डर गया था की उनसे ने कहां कि मैं अभी कौशांबी में हूं शाम को 7 बजे तक वापस आऊंगा।

खजूर से कनेक्शन

भारत में दहशतगर्दी फैलाने वाले आतंकी खजूर के व्यवसाय केे जरियेे कई लोगों को जोड़़कर आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहते थे। प्रयागराज के रहने वाला जीशान कमर ऑनलाइन खजूर बेचने का काम करता था। उसके साथ जुड़ा हर तीसरा आदमी भी खजूर के बिजनेस मेंं शामिल था। जब भी किसी से मिलते थे।ये सभी खजूर केेेे बिजनेस पर चर्चा के साथ बिजनेस को आगेे बढ़ान पर जोर देते थे। बकायदा करेली में खजूर बेचने वालेेे कई दुकानदारों के टच मेंं थे। खजूर के पीछे इन सभी का बड़ी घटना को अंजाम देने का मंसूबा बनाने का भी काम करते थे। हालांकि एटीएस उस पर हाथ डालती है। जिन पर उन्हें पूरा शक होता है। खजूर बिजनेस के पीछे इनकी बड़ी घटना करने का मकसद तो नहीं था या खजूूर को एक कोड वर्ड की इस्तेमाल करना चाहते थे। लेकिन उससे पहले एटीएस ने इन सभी को दबोच लिया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story