CM Yogi Prayagraj Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा, पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

CM Yogi Prayagraj Visit: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयागराज का दौरा कार्यक्रम का जायजा लिया और अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Shashi kant gautam
Published on: 18 Dec 2021 2:06 PM GMT (Updated on: 18 Dec 2021 3:44 PM GMT)
CM Yogi Prayagraj Visit: Chief Minister Yogi Adityanaths visit to Prayagraj, took stock of the preparations for PMs program
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा: photo - social media

CM Yogi Prayagraj Visit: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का आज प्रयागराज दौरा रहा, 21 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। (PM Narendra Modi visit to Prayagraj on 21st December) और संगम मेला क्षेत्र परेड ग्राउंड पर देश के प्रधानमंत्री लोगों को सम्बोधित करेंगे जहां पर एक बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहेंगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयागराज का दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण (venue inspection) करने प्रयागराज पहुंचे और परेड ग्राउंड पर पहुंच कर हेलीपैड, मंच इन सब का निरीक्षण किया।

CM योगी ने संगम पहुंचकर मेला क्षेत्र का जायज़ा लिया

इस मौके पर पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये फिर संगम पहुंचकर मेला क्षेत्र का जायज़ा लिया। उसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण में अधिकारियों, जिलाधिकारी, मेलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिले के कप्तान और विधायक मंत्रियों के साथ एक बैठक की।


बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी के साथ अन्य सांसद भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह बैठक लगभग एक घंटे से अधिक चली जहां पर बीजेपी (BJP) के कई नेता मंत्री मौजूद रहे बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी (BJP leader Rita Bahuguna Joshi), बीजेपी सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक नीलम करवरिया, विधायक हर्षवर्धन वाजपेई सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।



PM नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए CM योगी ने दिए निर्देश

इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी के नेता मंत्रियों के साथ अधिकारियों को दिशा-निर्देश निर्देश दिए गए।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story