TRENDING TAGS :
Child vaccination: प्रयागराज में पेरेंट उत्साहित, बोले- अब बच्चे भी होंगे सुरक्षित
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पेरेंट्स अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित थे।
Child vaccination: दो से 18 साल तक के बच्चों के कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए सरकार अब दो साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Corona tikakaran) लगाने जा रही है। पूरे देश की जनता ने इस फैसले का जमकर स्वागत किया है। इसी कड़ी में प्रयागराज की जनता ने भी फैसले का स्वागत करते हुए सरकार का धन्यवाद दिया है। कोरोना (Corona Virus) की तीसरी लहर को लेकर पेरेंट्स अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित थे।
परेंट्स और अभिभावकों की चिंता इसलिए थी कि 18 साल के ऊपर के लोगों को तो वैक्सीन लग रही है और वह कोरोना के खतरे से बाहर आते जा रहे हैं, लेकिन जो बच्चे छोटे हैं उनमें संक्रमण की आशंका को लेकर वह परेशान थे। तमाम बच्चों के स्कूल खुल गए हैं, छोटे बच्चे स्कूल से लेकर ग्राउंड, पार्क हो या फिर ट्रेन, बस में सफर हो या बाजार में हमेशा पेरेंट्स की चिंता की वजह बनते थे। ऐसे में अब वैक्सीन लगने के फैसले से पेरेंट्स खुश हैं क्योंकि वैक्सीन लगने के बाद उनका बच्चा भी सुरक्षित हो जाएगा। बच्चों के लिए पहली ऐसी स्वदेशी कोविड वैक्सीन आने वाली है। जिसे 2 साल से लेकर 18 साल के बच्चों को लगाया जाएगा। ये भारत बायोटेक की को-वैक्सीन होगी। जो 2 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगी। इस एज ग्रुप के लिए अप्रूवल मिलने वाली ये दुनिया की पहली वैक्सीन है। इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का डेटा CDSCO को सौंपा जा चुका है। CDSCO यानी Central Drugs Standard Control Organisation होता है। इसके क्लीनिकल डेटा का CDSCO और SEC ने अध्ययन कर लिया है। इसी के आधार पर Subject Expert Committee ने वैक्सीन को ग्रीन सिग्नल दे दिया है।
बच्चों को कोविड वैक्सीन लगना शुरू होगी
हमारी टीम प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के वैक्सीन सेन्टर पहुंची जहां पर 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लग रही थी। वैक्सीन लगाने आए लोगों से जब हमारी टीम ने बात कि तो उन्होंने कहा कि सरकार का यह बेहतर कदम है पर अब वह बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब बच्चों को कोविड वैक्सीन लगना शुरू होगी।
बच्चों को वैक्सीन लग जाएगी तो उनका पूरा परिवार सुरक्षित हो जाएगा
वैक्सीन सेंटर पहुँची स्वाति तिवारी (swatiTiwari) का कहना है कि अब अनलॉक होने के बाद छोटे बच्चों का स्कूल भी खुल गया है साथ ही साथ बच्चे पार्क और सफर में भी जा रहे हैं, ऐसे में बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन आना बेहद जरूरी है। उधर प्रयागराज की महिला डॉक्टर निवेदिता सिन्हा का कहना है कि उनके दो बच्चे हैं, बड़ा बच्चा 18 साल से ऊपर है, तो उनको वैक्सीन लग गई है जबकि छोटा बच्चा अभी 15 साल से कम आयु का है, ऐसे में बच्चों कि वैक्सीन का वह भी इंतजार कर रही हैं। बच्चों को वैक्सीन लग जाएगी तो उनका पूरा परिवार सुरक्षित हो जाएगा। सीनियर सिटीजन आर सी पांडे भी बच्चों की वैक्सीन वाले फैसले का जमकर स्वागत कर रहे हैं उनका कहना है कि यह सरकार का सराहनीय कदम है और बच्चे अब सुरक्षित हो जाएंगे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021