TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sant Kabir Nagar: समिति पर खाद न मिलने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन, लगाए ये आरोप

Sant Kabir Nagar: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में रवि की फसल बुवाई होने के बाद खाद की लगातार किल्लत बनी हुई है। जिसको लेकर आज किसानों ने समिति पर पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समिति पर खाद को उपलब्ध कराने की मांग की।

Amit Pandey
Report Amit PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 21 Dec 2021 4:55 PM IST
Sant Kabir Nagar News In Hindi
X

Sant Kabir Nagar: समिति पर खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

Sant Kabir Nagar: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले (Sant Kabir Nagar District) में रवि की फसल बुवाई होने के बाद खाद की लगातार किल्लत बनी हुई है। जिसको लेकर आज किसानों ने समिति पर पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समिति पर खाद को उपलब्ध कराने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान किसानों और कर्मचारियों में नोकझोंक भी हुई। बता दें कि पूरा मामला बघौली ब्लॉक (Baghauli Block) के साधन सहकारी समिति बरईपार का है।

मंगलवार को खाद न मिलने पर किसानों का गुस्सा भड़क उठा और वह समिति पर पहुंच सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने सचिव एवं चपरासी पर मिलीभगत कर रात में खाद बेचने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि खाद के लिए समिति का चक्कर लगा रहे हैं। समिति पर खाद कब पहुंच रही है और कब वितरित हो रही है, इसकी कोई सूचना नहीं है।

किसानों का आरोप बेबुनियाद : सचिव

साधन सहकारी समिति पर खाद लेने पहुंचे तिलाठी गांव के किसान संतोष यादव घुरहु, महला निवासी सुबास, राजाराम, राकेश राजभर, श्याम, छपिया निवासी आशीश पाठक, बासुदेव, भागिरथी आदि किसान ने बताया कि हम लोग 10 दिनों से खाद के लिए समिति का चक्कर लगा रहे हैं। आरोप लगाया कि समिति के सचिव बीरेन्द्र यादव (Secretary birendra Yadav) व चपरासी जगलाल के द्वारा रात के पहर व भोर में खाद बेच दिया जा रहा है। सचिव बीरेद्र यादव (Secretary birendra Yadav) ने बताया कि 220 बोरा यूरिया आई है। जो वितरित किया जा रहा हैं। किसानों का आरोप बेबुनियाद हैं।

ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि समित पर लगातार खाद की किल्लत बनी हुई है और जिला प्रशासन द्वारा समित पर खाद की उपलब्धता मुहैया नहीं कराई जा रही है बिचौलिया महंगे दामों पर खाद की बिक्री कर रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन इस पर लगाम लगाने में पूरी तरीके से फेल साबित हो रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story