TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sant Kabir Nagar News: धान क्रय ना होने से नाराज किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, ये की मांग

Sant Kabir Nagar News: आज भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के तहसील अध्यक्ष गोरखनाथ यादव ने किसानों का धान क्रय ना होने को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को सौंपा ज्ञापन और कहां की किसानों की जगह बड़े-बड़े व्यापारियों का धान लिया जा रहा है किसान आए दिन परेशान होकर मंडी समितियों का चक्कर लगा रहे है।

Amit Pandey
Report Amit PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 13 Jan 2022 4:46 PM IST
farmers submitted memorandum to District Magistrate Divya Mittaldue to non purchasing of paddy
X

डीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंते किसान। 

Sant Kabir Nagar News: वैसे तो कहा जाता है किसान देश का अन्नदाता है लेकिन क्या सिस्टम की लाचारी की वजह से देश का किसान अपनी उपज का सही मूल्य तो पा रहा है लेकिन मंडी में बैठे अधिकारियों की कारस्तानी भी किसानों को झेलनी नहीं पड़ रही है, इसी मामले को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन भानु गुट (Bhartiya Kisan Union Bhanu Group) के तहसील अध्यक्ष गोरखनाथ यादव (Tehsil President Gorakhnath Yadav) ने किसानों का धान क्रय ना होने को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल (District Magistrate Divya Mittal) को सौंपा ज्ञापन और कहां की किसानों की जगह बड़े-बड़े व्यापारियों का धान लिया जा रहा है किसान आए दिन परेशान होकर मंडी समितियों का चक्कर लगा रहे है।

बड़े व्यापारियों का धान 350 से 400 क्विंटल का खरीद कर रहे मंडी के अधिकारी

इसी को लेकर खलीलाबाद मुख्यालय (Khalilabad Headquarters) स्थित जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate Office) पहुंचे भारतीय किसान यूनियन भानु गुट (Bhartiya Kisan Union Bhanu Group) के तहसील अध्यक्ष गोरखनाथ यादव (Tehsil President Gorakhnath Yadav) ने कहा कि जब भी किसान अपने धान के क्रय की बात को लेकर मंडी पहुंचता है तो कल आने का आश्वासन देकर उन्हें वहां से घर भेज दिया जाता है। इसी को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धान खरीद 2021-22 द्वारा चयनित क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की वजह व्यापारियों का धान लिया जा रहा है। किसानों के धान को क्रय न करके बड़े व्यापारियों का धान 350 से 400 क्विंटल का खरीद मंडी के अधिकारी कर रहे हैं। तो इस हालत में किसान अपनी उपज को लेकर इंतजार कर रहा है और व्यापारी दो नंबर का धान बेचकर मजे कर रहे हैं।

इन जगहों पर धान क्रय में हो रही समस्या

किसानों ने बताया कि कुछ केंद्र हैं जहां धान की खरीद को लेकर भ्रष्टाचार चरम पर है- करनपुर पीसीएफ, बजहीं पीसीएफ, रक्सा देवई पीसीएस, खलीलाबाद पीसीएफ, खलीलाबाद मंडी, लोहरसन पीसीएफ, बालमपुर पीसीएफ, महूई इपीएफ, प्रतापपुर पीसीएफ, बसडिला पीसीएफ, लोहरसन पीसीएफ, पैकवालिया पीसीएफ, कोदवट पीसीएफ, नाथनगर एसमाई खाद्य विभाग, समेत अन्य जगहों पर धान क्रय में समस्या हो रही है।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट (Bhartiya Kisan Union Bhanu Group) के लोगों ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन की 4 प्रतिलिपियों अन्य अन्य जगहों पर भेजी जिसमें खाद रसद विभाग लखनऊ, गोरखनाथ मंदिर, मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ, मुख्यमंत्री आवास को भेजी है। किसान यूनियन भानू गुट (Bhartiya Kisan Union Bhanu Group) के लोगों ने कहा है कि टीम गठित कर व जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान मौके पर गोरखनाथ यादव, रणजीत सिंह, रविंदर सिंह, जयपाल मौर्य, राजकिशोर, रामबदन गब्बू लाल यादव, विशंभर इत्यादि लोग मौजूद रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story