×

Sant Kabir Nagar News: सपा-बसपा पर गरजे गृह मंत्री अमित शाह, बोले गुंडे और माफियाओं को देती थी संरक्षण

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व की सपा और बसपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। शाह ने कहा कि पूर्व की सपा और बसपा सरकार में गुंडों और माफियाओं का रास्ता उत्तर प्रदेश में योगीराज आया है, तबसे गुंडा माफिया प्रदेश छोड़ कर बाहर भाग गए हैं।

Amit Pandey
Report Amit PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 31 Dec 2021 6:22 PM IST
Sant Kabir Nagar News In Hindi
X

जनता को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह।  

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले (Sant Kabir Nagar District) में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का दौरा था, दोपहर 2:30 बजे खलीलाबाद के काशीराम ग्राउंड (Kashi Ram Ground in Khalilabad) में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कार्यक्रम को सफल बनाया| मंच पर पहुंचने के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने पूर्व की सपा (SP) और बसपा सरकार (BSP Government) पर जमकर प्रहार किया।

योगी सरकार ने किया पूरे प्रदेश में सर्वांगीण विकास

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि पूर्व की सपा और बसपा सरकार में गुंडों और माफियाओं का रास्ता उत्तर प्रदेश में योगीराज आया है, तबसे गुंडा माफिया प्रदेश छोड़ कर बाहर भाग गए हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) ने पूरे प्रदेश में सर्वांगीण विकास किया है। अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Government) के कार्यकाल को देखते हुए उत्तर प्रदेश की जनता एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।


संत कबीर नगर जिले (Sant Kabir Nagar District) का है जहां पर आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) पहुंची थी। जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) पहुंचने के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) संत कबीर नगर जिले (Sant Kabir Nagar District) में पहुंचे थे संत कबीर नगर जिले (Sant Kabir Nagar District) में 27 मिनट के कार्यक्रम में अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने जनसभा स्थल पर बैठे हजारों लोगों का दिल जीत लिया। अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मंच पर पहुंचकर जहां लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि बुआ बबुआ की सरकार प्रवेश में फेल सरकार साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इन दोनों सरकारों में गुंडों माफियाओं का बोलबाला था। उन्होंने मंच राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) में अगर दम हो तो वह मंदिर निर्माण को रोक ले अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि जल्दी राम लाला भव्य मंदिर में होंगे।


पूर्वांचल के विकास को लेकर अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ

संत कबीर नगर जिले (Sant Kabir Nagar District) में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में पूर्वांचल का सर्वांगीण विकास हुआ है। स्वास्थ्य शिक्षा सहित सभी मुद्दों पर योगी सरकार (Yogi Government) ने विकास करने का काम किया है भीड़ देखने से पता चल रहा है कि पूर्वांचल की जनता एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आतुर है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story