TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sant Kabir Nagar News: झुग्गी झोपड़ी पर चस्पा कर दिया खाली करने का नोटिस, गरीबों परिवार ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले के नगर पालिका परिषद क्षेत्र खलीलाबाद के कर्मचारी मोहल्ले में पहुंचकर झुग्गियों पर खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिए। इसको लेकर गरीब परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और डीएम को ज्ञापन सौंपा। गरीबों ने अपने ज्ञापन में जिलाधिकारी से आवास आवंटन की मांग की है।

Amit Pandey
Report Amit PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 6 Jan 2022 2:39 PM IST
Municipal Council Khalilabad pasted notice on the slum Family Demands by submitting a memorandum to the DM
X

डीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे झुग्गी झोपड़ी के परिवार। 

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले (Sant Kabir Nagar District) के नगर पालिका परिषद क्षेत्र खलीलाबाद (Municipal Council area Khalilabad) में आने वाले भिटवा मोहल्ले के लोग सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी डालकर 25 वर्षों से निवास कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड में जहां पन्नी के सहारे अपना बचाव कर रहे हैं।

वहीं, गरीब तब सदमे में आ गए जब नगर पालिका परिषद (Municipal Council area Khalilabad) के कर्मचारी मोहल्ले में पहुंचकर नोटिस चस्पा कर दिए अधिकारियों का कहना था कि इस मोहल्ले को जल्दी खाली कर दिया जाए नहीं तो जेसीबी लगाकर गिरवा दिया जाएगा, जिसके बाद गरीब जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate Office) पहुंच गए और डीएम को ज्ञापन सौंपा। गरीबों ने अपने ज्ञापन में जिलाधिकारी से आवास आवंटन की मांग की है। गरीबों का कहना है कि जब तक नगर पालिका परिषद द्वारा आवास आवंटित नहीं किया जाएगा, तब तक वह अपनी जमीन को खाली नहीं करेंगे।

20 परिवार शिकायती पत्र लेकर पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

आपको बता दें कि तस्वीरों में अपने छोटे-छोटे बच्चे के साथ दिख रहे गरीबों की तस्वीर जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate Office) का है जहां 20 परिवार आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया। जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने शिकायती पत्र दी है शिकायती पत्र में कहा है कि सड़क के किनारे वह लगभग 25 वर्षों से अपना जीवन यापन कर परिवार के दो जून की रोटी चलाते थे। गरीबों को कभी पीडब्ल्यूडी तो कभी रेलवे तो कभी नगर पालिका परिषद (Municipal Council area Khalilabad) द्वारा हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया जा रहा है।

आवास आवंटन तक नहीं हटाएं झुग्गी झोपड़ी

नगर पालिका परिषद (Municipal Council area Khalilabad) की ओर से यहां दुकान बनाने का प्लान चल रहा है, जिसके चलते गरीबों की झुग्गी झोपड़ी नगर पालिका परिषद खलीलाबाद (Municipal Council area Khalilabad) हटाना चाहती है। ग्रामीणों ने कहा कि नगर पालिका परिषद पहले उनको आवास आवंटन करे तब तक उनकी झुग्गी झोपड़ी नहीं हटाए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story