×

Sant Kabir Nagar Today News: फाइनेंस कंपनी कर्मियों से हुई लूट का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

Sant Kabir Nagar Today News: सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची तो उक्त लोग पुलिस टीम (Sant Kabir Nagar lootpaat) को देख बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगे।

Amit Pandey
Report Amit PandeyPublished By Shweta
Published on: 12 Nov 2021 10:19 PM IST
Police caught the accused
X

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

Sant Kabir Nagar Today News: महुली थाना (Mahuli thana) क्षेत्र के देवरिया चौराहे (Deoria chauraha) के पहले गत 19 अक्टूबर को शाम आशीर्वाद माइको फाइनेंस के कर्मचारियों (Asirvad Microfinance karmchari) से हुई 90 हजार 404 रुपये की लूट के शामिल पांच अभियुक्तों को कडसर के समीप नकहा पुलिया के पास से शुक्रवार को दिन में 10 बजे महुली पुलिस (Mahuli police) ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों (Mahuli police ne lootero ko kiya giraftar) के पास से 30 हजार रुपया नकद, एक तमंचा 315 बोर, चार जिन्दा कारतूस व एक तमंचा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस, दो बाइक बिना नम्बर का बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों को (Sant Kabir Nagar crime Today)जेल भेज दिया गया है।

सीओ धनघट रामप्रकाश और अन्डर ट्रेनिंग सीओ राजीव यादव (CO Dhanghat Ramprakash Under Training CO Rajeev Yadav) ने महुली थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार को एसओ रणविजय सिंह हमराह पप्पू सिंह, अनिल यादव मोलनापुर मे क्षेत्र भ्रमण पर थे। उसी दौरान उप निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव मिले। उनसे सुरक्षा ब्यवस्था पर चर्चा हो रही थी। तभी एसओजी व स्वाट टीम प्रभारी धर्मेन्द्र सिहं पहुंच गये। उसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना मिली कि गत 19 अक्टूबर की शाम जमुनी कला गांव के देवरिया चौराहे के दक्षिण हुई 90404 रूपये लूट की घटना को अंजाम देने वाले महुली थाना क्षेत्र के डोमाडीह गांव निवासी आलोक यादव उर्फ गोलू, सुनील कुमार यादव उर्फ मोनू, तथा महुली थाना क्षेत्र के बनकटीया गांव निवासी कृष्ण मोहन पांडेय उर्फ गोलडन, महुली थाना क्षेत्र के फरेंदा गांव निवासी सूरज व बिहार प्रांत के जिला गोपालगंज, थाना थावे के चिट्टू टोला गांव निवासी मनमोहन पांडेय क्षेत्र के कडसर गांव के पास नकहा पुलिया के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए राय मशवरा कर रहे हैं!

सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची तो उक्त लोग पुलिस टीम (Sant Kabir Nagar lootpaat) को देख बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगे। उन्हे घेरकर पकड लिया गया। तलाशी मे आलोक यादव उर्फ गोलू के पास एक तमंचा 12 बोर और दो जिन्दा कारतूस तथा 5500 रूपया बरामद हुआ। मनमोहन कुमार पांडेय की जामा तलाशी मे एक तमंचा 315 बोर की और चार जिन्दा कारतूस व 4700 रूपया बरामद हुआ तथा पीठ पर बैग लटका था, जिसमें रजिस्टर व अन्य कागजात बरामद हुआ। सीओ रामप्रकाश ने बताया कि अभियुक्तो के पास से लूट मे प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shweta

Shweta

Next Story