×

Santkabirnagar Crime News: मजदूर का गला रेतने का प्रयास, ग्रामीणों की सक्रियता से बची जान

महुली थाना क्षेत्र के झकहीं गांव के पास बीती रात में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या..

Amit Pandey
Report Amit PandeyPublished By Deepak Raj
Published on: 26 Aug 2021 8:18 PM IST (Updated on: 26 Aug 2021 9:20 PM IST)
Labour admitted in hospital
X

अस्पताल में भर्ती पीड़ित मजदूर

Santkabirnagar News: महुली थाना क्षेत्र के झकहीं गांव के पास बीती रात में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का प्रयास किया गया। मजदूर की चींख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल मोलनापुर पुलिस को दिया। पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता से हमलावरों ने लहूलुहान हाल में युवक को छोड़कर फरार हो गया जिसके कारण उसकी जान बच गई। अपने सहयोगियों के साथ चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव द्वारा घायल अवस्था उसे संयुक्त जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।


शरीर पर खरोंच के निशान


हत्या करने के लिए मजदूर को गोरखपुर जिले से संतकबीरनगर में लाया गया था, जहां उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया गया। पुलिस घायल पीड़ित के पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि राजकिशोर पुत्र राम लगन साहू ग्राम दहीदो, थाना सिसई जिला गुमिला झारखंड का रहने वाला है। जो गोरखपुर जनपद के अतरौडा में वह काफी दिनों से एक ईंट भट्ठे पर काम करता है।

ईंट भट्ठे के मुंशी ने पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया था

घायल राजकिशोर ने पुलिस को बयान में बताया कि ईंट भट्ठे के मुंशी ने पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया और अपने कुछ साथियों के साथ शराब पिलाकर उसको संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना के झकही चक बेलडुहा में गला रेतकर हत्या करने की कोशिश करने लगे। पीड़ित द्वारा भट्टे की मुंशी सहित चार लोगों के खिलाफ बयान दिया है। मोलनापुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित के पत्नी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है और मामले की बिंदुवार जांच शुरू कर दी गई है।


दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story