TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Omicron Variants News: ओमिक्रोन पर सतर्कता, कोविड जांच के बाद खुल रहे ओपीडी के दरवाजे

Omicron Variants News: स्वास्थ्य महकमें ने सतर्कता बरतते हुए एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद ही मरीजों को ओपीडी में देखने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है।

Intejar Haider
Report Intejar HaiderPublished By Shraddha
Published on: 8 Dec 2021 8:47 PM IST
कोविड जांच के बाद खुल रहे ओपीडी के दरवाजे
X

कोविड जांच के बाद खुल रहे ओपीडी के दरवाजे

Omicron Variants News in hindi: कोरोना की तीसरी लहर का खौफ देश में मरीज मिलने के बाद फिर से फैल रहा है। इस बार ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variants) पहले से अधिक खतरनाक और जानलेवा माना जा रहा है। स्वास्थ्य महकमें ने सतर्कता बरतते हुए एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट (Antigen and RTPCR Test) के बाद ही मरीजों को ओपीडी में देखने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है।

जिले के सबसे महत्वूपर्ण सीएचसी बेवां (CHC Bewan) में पिछले तीन दिनों से इसी व्यवस्था से गुजारकर मरीजों के जांच व इलाज का कार्य चिकित्सक कर रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक के निर्देश पर इसे प्रारंभ किया गया है। बुधवार को भी यहां 90 मरीज एंटीजन टेस्ट व आरटीपीसीआर के बाद देखे गए।

कोरोना की तीसरी लहर की संभावित आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने एहतियात बरतना प्रारंभ कर दिया है। ओपीडी तो अभी अस्पतालों में चल रही है, लेकिन मरीजों को जांच व इलाज के लिए एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही चिकित्सक उनके जांच व इलाज के लिए आगे बढ़ रहे हैं। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते ठंड जनित रोगों का प्रकोप बढ़ा है। लोग इलाज के लिए बेवां सीएचसी पहुंच रहे हैं तो पहले उनकी कोराना जांच की जा रही है। जांच में विभाग ने चार सदस्यों की टीम भी लगा रखी है। जांच रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद ही मरीजों के लिए ओपीडी के दरवाजे खुल रहे हैं। आठ दिसंबर को भी यहां ओपीडी में दिखाने पहुंचे 50 मरीजों का एंटीजन टेस्ट हुआ तो 40 का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ। कोरोना का कोई संकेत न मिलने के बाद ही उन्हें डाक्टरों के केबिन में जाने की अनुमति मिली।

सीएचसी अधीक्षक बेवां डॉ. रामगुलाम सिंह ने कहा कि उपर से अभी इस तरह के कोई आदेश नहीं मिले हैं, लेकिन सतर्कता के चलते ओपीडी में आने वाले मरीजों की जांच की जा रही है। टीम बार्डर पर और गांव में भी मुस्तैदी से जांच में जुटी हुई है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shraddha

Shraddha

Next Story