TRENDING TAGS :
Shivpal Yadav Rath Yatra: शिवपाल की रथयात्रा पहुंची डुमरियागंज, भाजपा सरकार को हटाना ही मुख्य ध्येय
Shivpal Yadav Rath Yatra: प्रसपा की रथ यात्रा बलरामपुर होते हुए भड़रिया बार्डर से जिले सिद्धार्थनगर की सीमा में दाखिल हुई।
Shivpal Yadav Rath Yatra: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से भ्रष्टाचारी भाजपा की सरकार (BJP Government) को हटाना ही प्रसपा का मुख्य ध्येय है। इसी के लिए हमने यह रथयात्रा निकाली है जो अबतक 3000 किमी की यात्रा पूरी कर चुकी है। हर जगह से हमें अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है। बताना चाहूंगा कि प्रसपा इस बार जहां होगी सरकार उसी की बनेगी। प्रसपा लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने यह बात कही। वह डुमरियागंज (dumariaganj) में रथ यात्रा लेकर पहुंचे थे।
प्रसपा की रथ यात्रा बलरामपुर होते हुए भड़रिया बार्डर से जिले सिद्धार्थनगर की सीमा में दाखिल हुई। जहां पार्टी के जिलाध्यक्ष सुखराज यादव, डा. इरफान मलिक, प्रतीक राय शर्मा व अजय त्रिपाठी मुन्ना, गुड्डू पांडेय, दिनेश पांडेय, प्रमोद पांडेय ने जोरदार स्वागत किया। बेवां, हल्लौर, बैदौलागढ़ आदि चौराहों पर भी समर्थकों ने स्वागत अभिनंदन किया।
मंदिर तिराहे पर सभा को संबोधित करते हुए प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार गरीबों की नहीं बल्कि अडानी और अंबानी की है। गरीबों को सिर्फ उजाड़ने का कार्य इन्होंने किया है। अब तक इनका कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। सरकारी क्रय केद्रों पर एमएसपी पर किसानों की उपज नहीं खरीदी जा रही है जबकि इनका दावा था कि सरकार बनी तो किसानों की आय को दोगुना कर देंगे।
शिवपाल ने कहा कि 2003 से 2007 के बीच गरीबों के घर बिजली बिल बकाया होने के कारण कोई छापा नहीं पड़ा। आज तो बिना रिश्वत दिए न तो थाने में कोई सुनवाई होती है और न ही अन्य किसी विभाग में। ऐसी तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी, हम देने को तैयार हैं। हमने तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी विलय का प्रस्ताव दिया, लेकिन हमारी शर्त है कि हमारे लोगों को सम्मान मिलना चाहिए। जो जीतन वाले हैं उन्हें टिकट मिलना चाहिए। कार्यक्रम को पार्टी महासचिव आदित्य यादव, प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने भी संबोधित किया।
पूर्व मंत्री मलिक कमाल युसुफ से की मुलाकात
कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद प्रसपा अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री कमाल युसुफ से मुलाकात करते हुए उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ गठबंधन करने से कोई गुरेज नहीं है। हमने तो इसके लिए प्रस्ताव भी दिया अब यह उनपर निर्भर है कि वह विलय कब और किस शर्त पर करते हैं।
प्रसपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) में व्यापारी सर्वाधिक पीड़ित हैं। कानपुर के व्यापारी को गोरखपुर में पुलिस वालों ने मार डाला। आज बहराइच में व्यापारी को दिन दहाड़े लूट लिया गया। इस सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा किसानों (Kisan) को कुचल कर मारता है। ऐसी सरकार जो लोगों को सुरक्षा न दे सके उसे हटाना ही हमारा लक्ष्य है। हमारी सरकार बनी तो 300 युनिट बिजली निशुल्क देंगे। प्रदेश के हर घर से एक बेटा अथवा बेटी को सरकारी नौकरी देंगे। जिन्हें नौकरी नहीं दे सके उन्हें पांच लाख रुपये रोजगार के लिए प्रदान किए जाएंगे।