×

Siddharthnagar Crime News : जेठानी ने पांच वर्षीय मासूम की गला दबाकर की हत्या

Siddharthnagar Crime News : जिले में एक महिला ने अपनी देवरानी के इकलौते बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी।

Intejar Haider
Report Intejar HaiderPublished By Ragini Sinha
Published on: 30 Jan 2022 7:00 PM IST
Siddharthnagar Crime News
X

Siddharthnagar Crime  News

Siddharthnagar Crime News : ज़िले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी देवरानी के इकलौते बेटे का गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद मासूम के शव को गांव के पश्चिम स्थित तालाब के पास गहरे पानी में छुपा दिया।सूचना पर पंहुची त्रिलोकपुर पुलिस ने आरोपी महिला के निशानदेही पर तालब के पास से मासूम की लाश बरामद कर लिया। मृतक की मां के तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफतार करने के साथ ही बच्चे की लाश को पीएम के लिए भेज दिया है।

बच्चे को सुलाकर शौच करने गई थी महिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव निवासी अकरम व इस्लाम दोनो भाइयों का परिवार आपस में बंटवारा कर रहते है। दोनो भाई अपने रोजी रोटी के लिए मुम्बई में है, लेकिन दोनों की पत्नियां गांव पर लोहरौला में रहती है। शनिवार को छोटे भाई की पत्नी ने अपने मासूम बच्चे को खाना खिलाकर शौच के लिए चली गयी। करीब एक घंटे बाद वापस आयी, तो बच्चे को ना देख घबरा गई। जेठानी से पूछने पर उसने खुद को नीद में होने की जानकारी दी।

आरोपी जेठानी ने बताई पूरी घटना

इसके बाद देवरानी ने पूरी घटना बतायी, तो उन्होन तत्काल सूचना त्रिलोकपुर पुलिस को दिया। मौके पर लोहरौली गांव पंहुचे प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर राम कृपाल शुक्ल की टीम ने दोनो महिलाओं से बात कर थाने ले गये। रात में पुलिस ने आरोपी जेठानी जैनब से थाने पर पूछा, तो उसने बताया की उसने बच्चे का गला दबाकर मारने और लाश को गांव के पश्चिम स्थित तालाब के नीचे तलपटना (सैवालों) के नीचे पानी मे छिपाने की बात बतायी।

आरोपी के बताए स्थान पर करीब दस बजे रात मे पुनः वापस पंहुची त्रिलोकपुर पुलिस ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला और देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल हत्या का कारण पता नही चल सका हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story