×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar News: युवक को मारते हुए पुलिस का वीडियो वायरल, चार माह पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो

Siddharthnagar News: भवानीगंज थाना क्षेत्र के मोहसिन पुत्र नरदाहे निवासी परसा जमाल हसीनाबाद चौराहे पर गाड़ी धुलाई का काम करता है। उसी चौराहे पर शहजाद पुत्र छोटाई चिकन बिक्री करता है।

Intejar Haider
Report Intejar HaiderPublished By Divyanshu Rao
Published on: 20 Jan 2022 8:20 PM IST
Siddharthnagar News
X
क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Siddharthnagar News: थाने में मानवाधिकार का बड़ा बोर्ड इसलिए लगाया जाता है कि पुलिस जनता के साथ अमानवीय व्यवहार न करे। शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर उसका निस्तारण कानून के दायरे में रहकर करें। लेकिन पुलिस अपने वर्दी की धौंस दिखाने से पीछे नहीं रहती। इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस कर्मी युवक को लात-घूसों से पीट रहा है। वीडियो कुछ माह पहले का बताया जा रहा है।जिसमें पीटने वाले ज़िले के भवानीगंज थाने के हेड कांस्टेबल हैं और उनकी तैनाती थाने में पिछले चार वर्षो से है।

भवानीगंज थाना क्षेत्र के मोहसिन पुत्र नरदाहे निवासी परसा जमाल हसीनाबाद चौराहे पर गाड़ी धुलाई का काम करता है। उसी चौराहे पर शहजाद पुत्र छोटाई चिकन बिक्री करता है। उक्त दोनों के बीच 7 सितंबर को आपस में विवाद हो गया था। जिसमें शहजाद ने हेड कांस्टेबल रामशंकर पांडेय को फोन पर सूचना दी।

कांस्टेबल मौके पर पहुंचते ही युवक मोहसिन को बड़ी बेरहमी से लात घूसों से मारने-पीटने लगे। उक्त सारी घटना सामने के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। कुछ दिन बाद यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा की जांच की जा रही है। वीडियो पुराना बताया जा रहा है। बावजूद इसके जांच कर दोषी के उपर कठाेर कार्रवाई की जाएगी।

उक्त प्रकरण को लेकर सपा नेता रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने गुरुवार को डीआइजी को शिकायतीपत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि स्थानीय पुलिस पूरी तरह से सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रही है और बेगुनाहों के साथ अभद्रता कर रही है। तमाम पुलिस कर्मी ऐसे हैं जो लंबे वक्त से एक ही थाने में तैनात हैं उनका तबादला नहीं हो रहा है। यह विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का कार्य करेंगे। उन्होंने दोषी हेड कांस्टेबल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की है।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story