×

Siddharthnagar News: प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बीच चले लात-घूंसे, लड़ाई से छात्र भयभीत

Siddharthnagar News: कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिरैला सुल्तान के इंचार्ज प्रधानाध्यापक इबादुर्रहमान रहमानी ने सहायक अध्यापक राज नारायण सिंह को लात घूंसों से मारना शुरू कर दिया। इससे विद्यालय के छात्र भयभीत होकर भागे। वहीं, आज प्रधानाध्यापक के खिलाफ विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।

Intejar Haider
Report Intejar HaiderPublished By Deepak Kumar
Published on: 8 Dec 2021 8:57 PM IST (Updated on: 8 Dec 2021 9:55 PM IST)
Siddharthnagar News: प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बीच चले लात-घूंसे, लड़ाई से छात्र भयभीत
X

Siddharthnagar: अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजते हैं, ताकि उनको बेहतर शिक्षा व अच्छा मार्गदर्शन मिले, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो। लेकिन जिन अध्यापकों पर आशा व विश्वास के साथ अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं, जब वहीं, उन बच्चों के सामने आपस में मारपीट करने लगे तो क्या किया जा सकता है। स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र (Dumariaganj Tehsil Area) के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिरैला सुल्तान (girls purv secondary school pirila sultan) में बीते छह तारीख को विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक इबादुर्रहमान रहमानी (Headmaster Ibadur Rahman Rahmani) व सहायक अध्यापक राज नारायण सिंह (Assistant Teacher Raj Narayan Singh) में चाक को लेकर आपस में तू-तू, मैं-मैं हो गई। इसी दौरान इबादुर्रहमान ने सहायक अध्यापक को लात घूंसों से मारना शुरू कर दिया। दोनों अध्यापकों को लड़ता देख विद्यालय के छात्र भयभीत होकर भागे।

रसोइया को सूचना मिली तो दोनों को अलग कर दिया गया। झगड़ा छुड़ाने में छात्रों को भी चोटें आईं। मामले में डायल 112 को सूचना दी गई तो पुलिस दोनों अध्यापकों को भवानीगंज थाने (Bhawaniganj Police Station) ले गई। जहां दोनों को चार घंटे रखने के बाद मामले में सुलह समझौता कराकर वापस भेज दिया गया। फिर दूसरे दिन 7 तारीख को इबादुर्रहमान ने फिर से सहायक अध्यापक से उसी तरह व्यवहार हुआ। जिसपर सहायक अध्यापक ने डुमरियागंज बीआरसी (Dumariaganj BRC) को इसकी सूचना देकर थाने में शिकायती पत्र दिया। 8 तारीख को छात्र-छात्राओं के अभिभावक राजमन, पंकज यादव, राम उजागिर, राहुल, महेश, अमित मिश्रा, जितेंद्र गौतम, गौरी शंकर, रामदीन, शिव शंकर आदि ने भी विद्यालय पहुंच कर प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

बीईओ श्याम प्रताप सिंह (BEO Shyam Pratap Singh) ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी। हालांकि इस पूरे मामले में स्थानीय शिक्षा विभाग की लचरता के चलते मामला तूल पकड़ रहा है, पहले ही दिन अगर विभाग ने कार्रवाई की होती तो स्थिति ऐसी न होती और न ही अभिभावकों को प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ती।

दोस्तों देश और दुनिया की बरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story