×

Siddharthnagar News: साधन सहकारी समितियां सील, उपज बेचने और खाद के लिए भटक रहे किसान

Siddharthnagar News: किसानों को गेहूं की उपज को बेंचने के लिए जहां दर-दर भटकना पड़ा वहीं अब धान के उपज को बेंचने के लिए परेशान हैं।

Intejar Haider
Report Intejar HaiderPublished By Monika
Published on: 27 Nov 2021 5:28 PM IST
Sadhan Sahkari Samiti seal
X

साधन सहकारी समितियां सील (photo : सोशल मीडिया )

Siddharthnagar News: सरकार किसानों की आय दोगुना करने के दावे कर रही है, वहीं भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में साधन सहकारी समितियों के सील होने से किसान मुश्किल में हैं। किसानों को गेहूं की उपज को बेंचने के लिए जहां दर-दर भटकना पड़ा वहीं अब धान के उपज को बेंचने के लिए परेशान हैं। रबी बोआई (Rabi) के लिए किसान खाद के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं।

खरीफ खरीद (Kharif khareed) सत्र 2020-21 में डुमरियागंज ( Dumariaganj) तहसील तथा भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के चार साधन सहकारी समितियों धनोहरी, हटवा, चिताही तथा भरवठिया मुस्तहकम को 70 लाख रुपये के धान खरीद (dhan khareed) घोटाले में तत्कालीन एसडीएम त्रिभुवन, अपर सहकारिता अधिकारी डुमरियागंज, एआरओ, तथा विपणन निरीक्षक भनवापुर की मौजूदगी में सील कर दिया गया था। करीब एक दर्जन से अधिक संलिप्त केन्द्र प्रभारी व फर्जी किसानों पर कार्रवाई (kisano par karwahi) की हुई थी। तब से आज तक उपरोक्त समितियां सील ही हैं।

समितियों के सील होने से किसानों को जहां अपने उपज को औने-पौने दामों पर बेंचने की मजबूरी है वहीं खाद के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। क्षेत्र के दशरथ चौधरी, नंदकिशोर, प्रमोद, सत्येंद्र आदि कहते हैं कि समितियों के सील होने से उपज बेमोल बिक रही है।खाद प्राइवेट दुकानों से खरीदना पड़ता है।

एआर वकील वर्मा ने कहा कि चार समितियों को पिछले खरीद सत्र में सील कर दिया गया था, जिसके संबंध में मामला न्यायालय में लंबित हैं। बाकी केंद्रों पर धान की खरीद हो रही है।अगल -बगल के समितियों पर खाद भेजी गयी है।

अमरगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन गोष्ठी, सम्मान समारोह

वही दूसरी तरफ नगर पंचायत डुमरियागंज स्थित अमरगढ़ में चल रहे अमरगढ़ महोत्सव (Azamgarh mahotsav) के दूसरे दिन गोष्ठी, सम्मान समारोह सहित तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शनिवार को दीप प्रज्वलित व झंडारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ (karyakram ka shubharambh) करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजा जय प्रताप सिंह (Raja Jai Pratap Singh) ने कहा की अमरगढ़ शहीद स्थल का इतिहास काफी पुराना है। जो योगदान यहां के बलिदानों वह वीर शहीदों ने दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की पहल पर आज यह महोत्सव का आयोजन हो रहा है। यह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में इस स्थल का नाम देश व विदेश में जाना वह पहचाना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारो ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

इस मौके पर डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस स्थान की भव्यता के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। महोत्सव के आयोजन में सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जबकि इससे पूर्व अमनमणि एंड ग्रुप ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया ।

कार्यक्रम में अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कृषि विभाग से आए हुए लोगों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर नरेंद्र मणि त्रिपाठी, लव कुश ओझा,जफ़र अहमद, मधुसूदन अग्रहरि ,रमेश लाल श्रीवास्तव, सुगंध अग्रहरि, राजीव अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, शंभू अग्रहरी, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन जी एच कादिर ने किया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story