×

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में दस्तक अभियान का शुभारंभ, जानें क्या है दस्तक का मतलब

Siddharthnagar News: जगदम्बिका पाल ने कहा वेक्टर जनित बीमारी अथवा जल जनित बीमारी को बचाव के द्वारा कम किया जा सकता है।

Intejar Haider
Report Intejar HaiderPublished By Shraddha
Published on: 19 Oct 2021 5:34 PM IST
सिद्धार्थ नगर में जल जनित बीमारी
X

सिद्धार्थ नगर में जल जनित बीमारी (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Siddharthnagar News : सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल (MP Dumariaganj Jagdambika Pal) ने मंगलवार को यहां कहा कि संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर दस्तक अभियान (Dastak Campaign) के रूप में कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि यह बीमारी जड़ से खत्म हो, इसलिए हम सभी को मिलकर गांव/शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करना चाहिए। सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा सभी लोगों को संचारी रोग के नियंत्रण के लिए शपथ भी दिलायी गयी।

जगदम्बिका पाल ने कहा वेक्टर जनित बीमारी अथवा जल जनित बीमारी (jal janit bimari) को बचाव के द्वारा कम किया जा सकता है। संचारी रोग नियंत्रण (sanchari rog niyantran) के लिए जागरूकता वाहन के द्वारा जनपद में प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिससे सभी लोग अपने घर के आस पास साफ-सफाई रखें जिससे मच्छर आदि न पनपने पायें। जिससे इस पर नियंत्रण किया जा सकता है।

इससे पूर्व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (दस्तक) के तीसरे चरण का शुभारम्भ जिला संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

दस्तक एक व्यापक सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है जो लोगों को बचाव और सही समय पर उपचार के संदेश पहुंचाकर लोगों को दिमागी बुखार की समस्या से बचने के लिए प्रेरित करेंगे। दस्तक का शाब्दिक अर्थ है दरवाजा खटखटाना इस अभियान के जरिए दिमागी बुखार का संदेश हर एक घर और परिवार तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है। इस अभियान को प्रभावी रूप से भूमिका निभाने के लिए आशा, ऑगनबाड़ी एवं एएनएम, स्कूली शिक्षक एवं प्रधान की अहम भूमिका है।

सिद्धार्थनगर DM दीपक मीणा (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)

DM दीपक मीणा (DM Deepak Meena) ने कहा कि ज़िले में 19 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2021 तक दिमागी बुखार के संबध में व्यापक रूप से जन-जागरूकता केलिए दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता दस्तक अभियान में घर-घर जाकर बीमारियों से बचाव, उपचार तथा सन्दर्भन के संबध में विभिन्न जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत बुखार के रोगियों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में त्वरित एवं सही उपचार कराये जाने के लिए विशेष बल दिये जाने की आवश्यक्ता है। गांवो में आशा, ऑगनबाड़ी द्वारा बुखार, टीबी रोगियों तथा अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित भी किया जायेगा। घरों पर स्टीकर चस्पा कर लोगों को जागरूक भी किया जायेगा।


संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

CMO डा. संदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की सभी आशा ब्लाक स्तरीय दिमागी बुखार/बैठक एवं प्रशिक्षण में भाग लेगी। प्रशिक्षण के बाद आशा से अपेक्षित है कि वे हर घर तक पहुंचे जिस घर में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हो उन परिवारों से संपर्क स्थापित करे तथा साथ ही साथ गृह भ्रमण का ट्रैक रखने के लिए तथा अपने गृह संपर्क दर्शाने के लिए वह घर में प्रमुख जगह पर स्टीकर लगाना सुनिश्चित करेंगे।

सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक श्यामधनी राही, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (दस्तक) के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता वैन जनपद में संचारी रोग नियंत्रण के बारे में लोगों को जागरूक करेगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shraddha

Shraddha

Next Story