×

Siddharthnagar News: अमरगढ़ महोत्सव का शुभारंभ, 80 शहीदों को किया गया नमन

Siddharthnagar News: कार्यक्रम की शुरुआत में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने-अपने अंदाज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए प्रार्थना की। गायत्री परिवार के लोगों द्वारा सर्वप्रथम हवन करते हुए मंत्र उच्चारण किया गया।

Intejar Haider
Report Intejar HaiderPublished By Shweta
Published on: 26 Nov 2021 8:20 PM IST
Siddharthnagar News: अमरगढ़ महोत्सव का शुभारंभ, 80 शहीदों को किया गया नमन
X

Siddharthnagar News: नगर पंचायत डुमरियागंज (Nagar Panchayat Dumariaganj) स्थित अमरगढ़ शहीद स्थल (Amargarh Shaheed sthal) पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के याद में तीन दिवसीय अमरगढ़ महोत्सव (Amargarh Mahotsav) का शुभारंभ शुक्रवार को तमाम कार्यक्रमों के बीच किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह (Dumariaganj MLA Raghavendra Pratap Singh) व मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर पुलकित गर्ग (Siddharth Nagar Pulkit Garg) ने दीप प्रज्वलित करके व झंडारोहण करके किया। कार्यक्रम की शुरुआत में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने-अपने अंदाज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए प्रार्थना की। गायत्री परिवार के लोगों द्वारा सर्वप्रथम हवन करते हुए मंत्र उच्चारण किया गया।

इसके बाद मौलाना सारिक, मौलाना हुज्जत महफूज, रज्जब अली ने शहीदों की याद में दुआएं की वही सिख धर्म गुरुओं की तरफ से ज्ञानी प्रदीप सिंह बस्ती, विश्व पाल सिंह, हरजीत सिंह, परमजीत भाटिया आदि ने प्रार्थना की। इसके बाद बौद्ध भिक्षु आनंद सागर श्रावस्ती ,अभयानंद, प्रयाग रतन, शीला नंद आदि ने भी प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज की बालिकाओं ने स्वागत गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय मंगराव के बच्चों द्वारा भी इस मौके देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार वालों को शाल, प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।


अपने मुख्य अतिथि संबोधन में डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह (Dumariaganj MLA Raghavendra Pratap Singh) ने कहा कि अमरगढ़ शहीदों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस शहीद स्थल का इतिहास काफी पुराना है। जिसे समझने व पढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि डुमरियागंज मुख्यालय से 1 किलोमीटर दूर अमरगढ़ स्थल पर अंग्रेजों के विरुद्ध ऐसी लड़ाई लड़ी गई थी जिससे अंग्रेजों के पसीने छूट गए थे। इस जंग में 80 भारतीयों को अंग्रेजों द्वारा क्रूरता के साथ शहीद कर दिया गया था और न जाने कितने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नदी में डूब कर वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इस लड़ाई को याद करते हुए आज यहां पर अमरगढ़ महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी की सहभागिता है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीओ पुलकित गर्ग ने कहा कि अमरगढ़ महोत्सव का आयोजन शानदार ढंग से हो रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम, गोष्ठी, मेला और बाहरी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, कमला सहानी, उप जिलाधिकारी डुमरियागंज प्रमोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, भोला सोनी, वीडीओ धनंजय सिंह, रमेश लाल श्रीवास्तव, मनोज सिद्धार्थ, धर्मराज दुबे, बृजेश गुप्ता ,नसीम अहमद, आबिद रिजवी, दुर्गेश मिश्रा ,अभय प्रताप सिंह आदि लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अमरगढ़ महोत्सव में इन्हें मिला सम्मान


डुमरियागंज। डुमरियागंज नगर पंचायत के शहीद स्थल अमरगढ़ में आयोजित अमरगढ़ महोत्सव (Amargarh mahotsav) में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद यादव के पुत्र सूर्यनाथ यादव, पारसनाथ के पुत्र राजेंद्र बाजपेई, स्वर्गीय मौलाना अब्दुल कयूम रहमानी के पुत्र जहीर आलम, स्वर्गीय शिवराज के पौत्र संजय, डुमरियागंज नगर पंचायत के स्वर्गीय हबीबुल्लाह के पौत्र आफताब आलम, स्वर्गीय पाटेश्वरी प्रसाद यादव के पुत्र हरिनाथ यादव, स्वर्गीय रघुराज उपाध्याय के पुत्र सूर्य प्रकाश उपाध्याय, स्वर्गीय प्रभु दयाल विद्यार्थी की पत्नी कमला साहनी, स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद शुक्ला के पौत्र जनार्दन शुक्ला को शॉल, प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डुमरियागंज विधायक ने कहा कि यह सम्मान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के याद में आयोजित किया गया है। आगे इस तरह का प्रोग्राम आयोजित होता रहेगा। इस मौके पर तमाम लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shweta

Shweta

Next Story