×

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में खाद की कमी से परेशान हुए किसान, दुकानों पर किसानों की भीड़

Fertilizer Crisis: सिद्धार्थनगर जिले के सरकारी खाद की दुकानों पर आप को किसानों की ऐसी ही भीड़ देखने को मिलेगी।

Intejar Haider
Newstrack Intejar HaiderPublished By Ragini Sinha
Published on: 21 Nov 2021 12:51 PM IST
Fertilizer Crisis in siddarthnagar
X

सिद्धार्थनगर में खाद की कमी से परेशान हुए किसान

सिद्धार्थनगर जिले में डीएपी खाद को लेकर हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है । ज्यादातर खाद गोदामों पर नहीं है और जहां है वहाँ किसानों को रात से ही लाइन लगानी पड़ रही है। लेकिन स्थानीय प्रशासन खाद की किल्लत को मानने को तैयार नहीं है, जबकि बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी खाद की कमी एक-दो दिन में दूर कर दी जाएगी ऐसा दावा कर रहे हैं।


किसानों को डीएपी खाद की जरूरत

सिद्धार्थनगर जिले के सरकारी खाद की दुकानों पर आप को किसानों की ऐसी ही भीड़ देखने को मिलेगी। यह वक्त गेहूं व अन्य जाड़े की सब्जियों के बुआई का है। किसानों को मौजूदा समय में डीएपी खाद की सख्त जरूरत है और डीएपी खाद सरकारी दुकानों से गायब है। हालत ये है कि अगर गोदामो पर खाद आता भी है तो इतना कम की कुछ रसूख वालों को ही मिल पाता है । आम किसान खाद के लिए घंटों यहां तक की रात से ही लाइन लगाने को मजबूर हैं। रात भर ठण्ड में गुजारने के बाद भी इसकी गारंटी नहीं होती कि सुबह उन्हें खाद मिलेगी ही।



एसडीएम ने खाद की कमी को मानने से किया इनकार

खाद की किल्लत को नजरअंदाज करते हुए डुमरियागंज तहसील के एसडीएम खाद की कमी को मानने से ही साफ इंकार कर रहे हैं उनका कहना है कि खाद हर जगह उपलब्ध है अगर कहीं कालाबाजारी हो रही है तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि इटवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने खाद की कमी को जल्द ही दूर करने की बात कहते हुए कहा कि रेल के माध्यम से बस्ती में भारी मात्रा में खाद पहुंच गई है। वहां से सिद्धार्थ नगर सहित आसपास के जिलों में यह खाद जानी है एक-दो दिन में खाद की कमी हर जगह पूरी हो जाएगी

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story