TRENDING TAGS :
सिद्धार्थनगर में बोले सीएम योगी, अहिल्या की तरह हेल्थ सेक्टर का उद्धार कर रहे पीएम नरेन्द्र मोदी
सीएम योगी आदित्यनाथ (cm Yogi Adityanath) ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी (Corona virus) से त्रस्त है।
गोरखपुर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar today news) में नौ मेडिकल कॉलेज (Medical College) के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm Yogi Adityanath) ने पीएम नरेन्द्र मोदी (Pm Narender Modi) के नेतृत्व की जमकर तारीफ की। योगी ने कहा कि जिस प्रकार अहिल्या के उद्धार के लिए भगवान श्रीराम का इंतजार हुआ था। उसी तरह प्रदेश की सेहत सुधारने में पीएम नरेन्द्र मोदी ने काम किया गया। यह अभूतूर्व है। अभिनंदनीय है।
दुनिया कोरोना महामारी (Corona virus) से त्रस्त
सीएम योगी आदित्यनाथ (cm Yogi Adityanath) ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी (Corona virus) से त्रस्त है। दुनिया की ताकतें कोरोना से महामारी में असहाय है। ऐसे में अपने नेतृत्व क्षमता से पीएम मोदी पूरी दुनिया के सामने नजीर बने हैं। सबसे बड़े लोकतंत्र को कोरोना (Corona) से बचाने के साथ ही जीवन और जीविका देने में पीएम (Pm modi) का प्रयास सराहनीय है। पीएम के निर्देशन में पहली बार दो-दो देसी वैक्सीन लांच हुई। 100 करोड़ से अधिक लोगों का रिकॉर्ड समय में टीकाकरण ऐतिहासिक है। योगी ने कहा कि आजादी के बाद भी स्वास्थ्य सुविधा की उपेक्षा हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस इलाके में मासूम असमय दम तोड़ता था। पहली बार विजनरी नेतृत्व के माध्यम से सेहत को लेकर बेहतर काम हुआ। नौ मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण बेहतर सोच और दूरदर्शी नेतृत्व का नतीजा है। इस बात का भी यह तस्दीक है कि केन्द्र और प्रदेश सरकार लोगों की सेहत के संजीदा है। ये मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव में दम तोड़ने वालों को श्रद्धांजलि होगी। अब कोई व्यक्ति बिना इलाज के दम नहीं तोड़ेगा।
5 साल में 30 मेडिकल कॉलेज यूपी में खुले
योगी (Cm Yogi Adityanath) ने कहा कि 1947 के पहले प्रदेश में दो या तीन मेडिकल कॉलेज ही थे। वहीं 2016 तक प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे। 70 साल में 12 और पिछले 5 साल में 30 मेडिकल कॉलेज यूपी में खुले हैं। इनमें से नौ मेडिकल कॉलेज में एमएमबीएस की पढ़ाई हो रही है। प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से बने हैं। एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज पीएम के विजन का नतीजा है। सीएम ने कहा कि आईसीयू के आभाव में सिद्धार्थनगर ही नहीं पूरे पूर्वांचल में मौतें होती थीं। लेकिन अब इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी अंकुश लगा है। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर, शौचालय और शुद्ध जल से इंसेफेलाइटिस पर 95 फीसदी तक अंकुश लगा है।
एयरपोर्ट पर सीएम ने पीएम की आगवानी की
पीएम मोदी गोरखपुर एयरपोर्ट से 10.13 बजे सिद्धार्थनगर के लिए उड़े। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गए हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महापौर सीताराम जायसवाल ने पीएम का स्वागत किया। चुनावी माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। सभी से परिचय करते हुए पीएम मोदी आगे निकल गए।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021