×

Sonbhadra Crime News: चार दिन पहले साले ने पेट्रोल से जीजा को जलाया था, आज हुई मौत, जानिए क्या था मामला

चार दिन पहले पेट्रोल से जलकर आधजला हुए व्यक्ति कि आज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई, वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Raj
Published on: 14 July 2021 2:57 PM IST
अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित व्यक्ति
X
अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित व्यक्ति

Sonbhadra Crime News: जब व्यक्ति के उपर लोभ हावी हो जाता है तो उसे उसके आगे कुछ नहीं दिखता है। चाहे वो कैसा भी रिलेशन या संबंध क्यों न हों, पैसे कि सनक आदमी को नीच से नीच काम करने के लिए विवश कर देता है। ठीक इसी प्रकार की घटना सोनभद्र जिले से आ रही है जहां एक साले ने व्यापार के हानी की खुन्नस निकालते हुए एक दिन मौका पाते हुए पेट्रोल छिड़कर बहनोई को आग में जला दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पु्लिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


प्रतिकात्मक तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है


आपको बता दें की राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर बाजार में साले द्वारा चार दिन पूर्व पेट्रोल छिड़ककर लगाई गई आग से झुलसे बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी की बुधवार को वाराणसी में मौत हो गई। वहां एक निजी अस्पताल में उनका चार दिन से उपचार चल रहा था। जीते जी हत्या का प्रयास था और अब जब मर गया तो मामला हत्या में तब्दील हो गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बताते चलें कि सीताराम मधुपुर में बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय करते थे।


अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर दो दिन पूर्व जेल भेज दिया गया

अहरौरा निवासी बद्री भी उन्हीं के साथ मधुपुर में व्यवसाय करता था। लेनदेन के विवाद के बाद दोनों अलग-अलग व्यवसाय करने लगे लेकिन रंजिश बनी रही। बात इतनी बढ़ गई कि उसने गत दस जुलाई को अर्धरात्रि में अपने जीजा सीताराम को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के लिए उसे वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार की सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के वक्त ही भागते समय आरोपी बद्री गिरकर घायल हो गया था, जिसे पुलिस अस्पताल में भर्ती कराई थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर दो दिन पूर्व जेल भेज दिया गया।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story