Sonbhadra News: इस दिन से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, जानिए पूरी डिटेल्स

26 जुलाई से शुरू होगा त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन, तीन दिन सिंगरौली, चार दिन शक्तिनगर से लखनऊ-टनकपुर तक संचालित होगी ट्रेन

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Raj
Published on: 17 July 2021 6:39 PM GMT
त्रिवेणी एक्सप्रेस
X

त्रिवेणी एक्सप्रेस

Sonbhadra News:कोरोना के चलते मई माह के आखिरी सप्ताह से बंद चल रही टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर (त्रिवेणी एक्सप्रेस) विशेष गाड़ी एंव टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी का रेलवे ने पुनः संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। उक्त ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 26 जुलाई से शुरू हो रहे ट्रेन का संचालन सप्ताह में तीन दिन सिंगरौली से और चार दिन शक्तिनगर से किया जाएगा।


टनकपुर-सिंगरौली त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी है

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर-सिंगरौली त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से सुबह 08.25 बजे प्रस्थान करेगी। खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, संडीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ से 16.05 बजे, निगोहा से 16.53 बजे, बछरावां से 17.05 बजे, हरचंदपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुंडा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज 20.13 बजे, रामचौरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.40 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विंध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र (राबर्ट्सगंज) से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे एवं चोपन से 06.00 बजे चलकर सिंगरौली 07.55 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में यह ट्रेन 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को सिंगरौली से शाम 16.15 बजे प्रस्थान कर चोपन से 18.30 बजे, चुर्क से 19.03 बजे, सोनभद्र से 19.17 बजे, लूसा से 20.06 बजे, सक्तेसगढ़ से 20.55 बजे, चुनार से 21.55 बजे, मिर्जापुर से 22.25 बजे, विंध्याचल से 22.38 बजे, दूसरे दिन मेजारोड से 00.21 बजे, नैनी से 01.35 बजे, प्रयागराज से 02.50 बजे, प्रयाग से 03.09 बजे, फाफामऊ से 03.24 बजे, रामचौरा रोड से 03.47 बजे, लाल गोपालगंज से 03.55 बजे, कुंडा हरनामगंज से 04.11 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 04.24 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 04.33 बजे, ऊँचाहार से 04.46 बजे, लक्ष्मनपुर से 05.03 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावां से 06.05 बजे, निगोहां से 06.23 बजे, लखनऊ से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहाँपुर से 11.03 बजे, बरेली से 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 सहित कुल 16 कोच लगे रहेंगे।

इसी तरह टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी ( त्रिवेणी एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन) 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, सण्डीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ से 16.05 बजे, निगोहां से 16.53 बजे, बछरावां से 17.05 बजे, हरचंदपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुंडा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज 20.13 बजे, रामचौरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.42 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विंध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे, चोपन से 06.00 बजे एवं अनपरा से 07.20 बजे छूटकर शक्तिनगर 08.20 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में यह ट्रेन 28 जुलाई से चलेगी

वापसी यात्रा में यह ट्रेन 28 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को शक्तिनगर से शाम 15.45 बजे प्रस्थान कर अनपरा से 16.14 बजे, चोपन से 18.30 बजे, चुर्क से 19.03 बजे, सोनभद्र से 19.17 बजे, लूसा से 20.06 बजे, सक्तेसगढ़ से 20.55 बजे, चुनार से 21.55 बजे, मिर्जापुर से 22.25 बजे, विंध्याचल से 22.38 बजे, दूसरे दिन मेजारोड से 00.21 बजे, नैनी से 01.35 बजे, प्रयागराज से 02.50 बजे, प्रयाग से 03.09 बजे, फाफामऊ से 03.24 बजे, रामचौरा रोड से 03.47 बजे, लाल गोपालगंज से 03.55 बजे, कुंडा हरनामगंज से 04.11 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 04.24 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 04.33 बजे, ऊँचाहार से 04.46 बजे, लक्ष्मनपुर से 05.03 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावां से 06.05 बजे, निगोहां से 06.23 बजे, लखनऊ से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहाँपुर से 11.03 बजे, बरेली से 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02 कोच लगी रहेगी

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 सहित कुल 16 कोच लगाये जाएंगे।क्षेत्रीय रेल परामर्शदात्री उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के सदस्य एसके गौतम ने बताया कि यूपी के सोनभद्र, मध्यप्रदेश के सिंगरौली और झारखंड के गढ़वा और पलामू जिले से लखनऊ जाने के लिए यह एकमात्र सीधी ट्रेन है। इसका संचालन शुरू होने से यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story