×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Varanasi News: पीएम मोदी ने बीएचयू में एमसीएच विंग का किया उद्धघाटन, डॉक्टरों को कहा- धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी में कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। पीएम मोदी आज वाराणसी में थे।

Ashutosh Singh
Report Ashutosh SinghPublished By Deepak Raj
Published on: 15 July 2021 7:12 PM IST
पीएम मोदी सभा को संबोधित करते हुए
X
पीएम मोदी सभा को संबोधित करते हुए

Varanasi News: आज वाराणसी में पीएम मोदी के दौरा को लेकर काफी गहमा-गहमी भरा माहौल रहा, सभी जगह सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए थे। हर एक लोगों पर पुलिस नजदीकी से नजर रखी हुई थी। पूरा बीएचयू अभेद्द किला में तब्दील हो गया था। सभास्थल पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तौर पर बैठाया गया था। वहीं पीएम मोदी बीएचयू में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किए।

280 परियोजनाओं की सौगात निकली


वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी


आपको बता दें की लगभग 8 महीने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। मोदी जब भी बनारस आते हैं यहां के लोगों को सौगात देकर जाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। गांव से लेकर गंगा तक स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक मोदी के पिटारे से लगभग 280 परियोजनाओं की सौगात निकली। इन्हीं बीएचयू का एमसीएच विंग यानी मेटरनिटी एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर। इसका उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

कोरोना वारियर्स के साथ किया संवाद

पूर्वांचल का ये पहला ऐसा अस्पताल है जहां एक ही छत के नीचे प्रसूता और नवजात का इलाज होगा। 100 बेड वाले अस्पताल को लेकर लोगों में बेहद ख़ुशी है। इस अस्पताल से न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के उन हजारों महिलाओं को फायदा होगा, जिन्हे बेहतर इलाज के लिए भटकना पड़ता था। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कोरोना वारियर्स और डॉक्टरों की एक टीम से भी बात की। मोदी ने कोरोना से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान डॉक्टरों की ओर से एक प्रजेटेशन भी दिया गया, जिसमें कोरोना से जुड़ी और तैयारियों को जाना और परखा।

पीएम ने डॉक्टरों को बोला थैंक यू


अधिकारीगण व मेडिकल स्टाफ से मिलते पीएम मोदी

पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों के साथ प्रधानमंत्री ने एक घंटे का समय गुजारा। पीएम ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां के डॉक्टरों से लगभग 20 मिनट तक संवाद किया। 20 मिनट तक चले इस संवाद के दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर तैयारियों के साथ ही दवा, सुरक्षा, वैक्सीनेशन पर बात करते हुए डॉक्टरों को थैंक यू कहा। सीएमओ डॉक्टर बीबी सिंह ने बताया हम लोग ने पीएम सर से मिले।

डीएम सर ने एक छोटी से प्रस्तुति की कि आने वाले समय में हम वैश्विक महामारी से किस तरह निपट सकते हैं। भविष्य में आने वाली तीसरी वेब को लेकर किस तरह से हमारी प्लानिंग है। बीबी सिंह ने बताया कि पीएम ने कोरोना काल के अनुभवों के बारे में भी जाना। उन्होंने कहा की कोरोना दौर में मिले अनुभव को डॉक्यूमेंट करे जिससे भविष्य लोगों को सीखने को मिले।



\
Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story