Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: आज पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन, जानें मिनट टू मिनट

Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (13 दिसंबर) 700 करोड़ की लागत में बनी श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 13 Dec 2021 2:38 AM GMT
Kashi Vishwanath Dham: गंगा में भी लागू होगा ट्रैफिक प्लान, प्रधानमंत्री मोदी के लिए बनाई गई VVIP लेन
X

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार- ट्विटर) 

Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (13 दिसंबर) 700 करोड़ की लागत में बनी श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का (kashi vishwanath dham project plan) उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दो दिन (13 व 14 दिसंबर) वाराणसी में होंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से देश की जनता से इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही है।

पीएम मोदी ने काशी आगमन को लेकर अपने आधिकरिक ट्विटर (narendra modi twitter) हैंडल से ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट (narendra modi tweet) के माध्यम से उन्होंने बताया कि, "13 दिसंबर एक ऐतिहासिक दिन है। काशी में विशेष कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन होगा। यह काशी की आध्यात्मिक जीवंतता को जोड़ेगा। मैं आप सभी से 13 दिसंबर के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करूंगा।"

वहीं सीएम योगी ने ट्वीट कर इस पावन दिन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है, "कल का दिन भारतीय संस्कृति के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण होगा। विश्व की पुरातन नगरी, आध्यात्मिक ऊर्जा के अक्षय स्रोत, बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से पावन हुई मोक्षदायिनी काशी में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 13 दिसंबर श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण करेंगे।"

मिनट टू मिनट (minute to minute)

  • पीएम 13 दिसम्बर की सुबह 11 बजे काशी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनन्दी बेन समेत भाजपा के कई नेता अगवानी करेंगे।
  • एयरपोर्ट से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के माध्यम से संपूर्णानंद मैदान तक आएंगे और बाबा काल भैरव का दर्शन करेंगे।
  • बाबा भैरव का दर्शन के पश्चात पीएम मोदी खिड़किया घाट पर जाएंगे और मां गंगा का दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद वे क्रूज की सवारी करते हुए आज दोपहर 1.30 बजे गंगा घाट के रास्ते काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंचेंगे और बाबा भोलेनाथ का दर्शन करेंगे।
  • पीएम मोदी दोपहर 1.50 बजे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर देश को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम खत्म होने के द पीएम बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे।
  • शाम करीब 5.30 बजे पीएम मोदी रो-रो बोट के जरिए गंगा आरती में सम्मलित होंगे। गंगा आरती में सभी नेतागण भी शामिल होंगे।
  • आरती के बाद पीएम मोदी वापस बरेका गेस्ट हाउस लौट जाएंगे।
  • 14 दिसंबर को पीएम मोदी जिला पादाधिकारियों और भाजपा संगठन के वाराणसी महानगरों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक सुबह 9.30 बजे होगी।
  • सुबह 10 बजे पीएम मोदी बरेका प्रशानिक भवन में उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्य (उत्तराखंड, असम, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक,त्रिपुरा, मणिपुर) के मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन लगभग 4 घंटे तक चलेगा। इस सम्मेलन में सभी मुख्यमंत्री पीएम मोदी को अपने-अपने राज्यों के योजनाओं के बारे में बताएंगे।
  • सम्मेलन के बाद पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे स्वर्वेद मंदिर जाएंगे और यहां वे स्वर्वेद मंदिर के 98वें वर्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगें। इस दौरान वे अनुयायियों को संबोधित करेंगे।
  • कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम करीब शाम 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story