×

UP Election 2022 : 2 मार्च को मोदी के गढ़ में गरजेंगी ममता दीदी, अखिलेश के साथ BJP पर करेंगी कड़ा प्रहार

यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थन में ममता बनर्जी कल पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगी। इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।

Network
Written By NetworkPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 1 March 2022 2:31 PM IST
Mamata Banerjee
X

ममता बनर्जी - अखिलेश यादव (तस्वीर : न्यूज़ट्रैक)

UP Election 2022 : यूपी में बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को अपना समर्थन देने 2 मार्च को उत्तर प्रदेश पहुंच रही हैं। सीएम ममता बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में रहेंगी। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सुप्रीमो ममता बनर्जी वाराणसी में सभा के बाद शाम को दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) पर गंगा आरती (Ganga Aarti) में भाग लेंगी। इसके बाद गुरुवार को वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ जनसभा को संबोधित करेंगी, जहां दोनों नेता अपने सहयोगियों व उम्मीदवारों का समर्थन भी करेंगे। फिर वह बंगाल लौट जाएंगी।

ममता लखनऊ में कर चुकी हैं सपा के लिए प्रचार

अखिलेश यादव का पलड़ा भारी करने में लगी ममता इससे पहले लखनऊ में सभा कर चुकी हैं, जहां उन्होंने सभी छोटे क्षेत्रीय दलों से योगी आदित्यनाथ को कुर्सी से हटाने के लिए सपा से हाथ मिलाने की अपील की थी। जानकारों की माने तो बनर्जी अब बनारस में पीएम मोदी को विरोधी दल के दमखम का एहसास कराने में जुटी हुई हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ममता की नजर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार पर है। समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि योगी सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश की जनता परेशान हैं और इस बार यूपी में बीजेपी दहाई के आंकड़े पर सिमट जाएगी।

बता दें कि अब तक चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, छठवें चरण का मतदाम तीन और सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होने के बाद यूपी चुनाव समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 10 मार्च को नतीजे आएंगे। इस बीच सभी पार्टियों की नजर पूर्वांचल पर टिकी हुई हैं।

वाराणसी समेत प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा। इसी सिलसिले में ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने अखिलेश यादव के साथ वाराणसी पहुंच रही हैं।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story