×

लखनऊ में टला ट्रेन हादसा, टूटी पटरी पर गुजरती रही पुष्पक एक्सप्रेस

Gagan D Mishra
Published on: 23 Sept 2017 6:23 AM IST
लखनऊ में टला ट्रेन हादसा, टूटी पटरी पर गुजरती रही पुष्पक एक्सप्रेस
X
लखनऊ में टला ट्रेन हादसा, टूटी पटरी पर गुजरती रही पुष्पक एक्सप्रेस

लखनऊ: लखनऊ के मानकनगर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते टल गया जब लखनऊ से मुंबई जा रही मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन मानक नगर क्रासिंग से गुजर रही थी । ट्रेन का इंजन निकलते ही पटरी टूट गयी और पूरी ट्रेन उस टूटी पटरी पर दौड़ती रही।

लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस 12533 जैसे ही मानक नगर क्रासिंग से गुजरी तो क्रासिंग के पास की पटरी टूट गयी। जिसके बाद पूरी ट्रेन टूटी पटरी पर गुजरती रही।

पटरी टूटने की सूचना मिलते आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर पटरी की मरम्मत कराने का काम किया ।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story