×

Etawah News: पीडब्ल्यूडी मंत्री बोले - वर्ल्ड क्लास होंगी यूपी की सड़कें, जल्द शुरू होगा सड़कों का मरम्मत कार्य

Etawah News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद आज इटावा में पहुंचे जहां पर उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

Ashraf Ansari
Published on: 10 Sept 2023 4:04 PM IST
Etawah News
X

PWD Minister Jitendra Prasad (Pic:Newstrack)

Etawah News: इटावा जिले में आज योगी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितेंद्र प्रसाद शिलान्यास के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। जहां पर उनके पार्टी के पदाधिकारी ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि बारिश की वजह से कई सड़क खराब हो गई हैं। लोगों को एक तरफ से दूसरे तरफ जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि बारिश खत्म होने के बाद जो सड़क खराब हो गई है, उनको बनवाने का काम किया जाए। कोई भी गांव ऐसा ना हो जहां पर लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए सड़क ना हो। सभी जगह पर सड़क बनाई जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सड़के वर्ल्ड क्लास की तरह होगी।

विपक्षी पार्टियों पीडब्ल्यूडी मंत्री ने साधा निशाना

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि पहले की सरकार कहती कुछ थी और करती कुछ और थी लेकिन हमारी सरकार जो कहती है वह करती भी है हमारी सरकार ने जो भी वादे किए थे उन बादों को पूरा किया है। आगे उन्होंने एक घोसी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हुई हार पर कहा कि चुनाव में हार जीत तो होती रहती है लेकिन एक बात साफ है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम मोदी ने देश के लिए ऐसे काम किए हैं जो कि आज तक किसी भी सरकार ने नहीं की है। आज पूरी दुनिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भारत में आए हुए हैं। इससे भारत और मजबूत बनेगा। 2024 में होने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार बनेगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story