हाथियों के बाद अब अजगर की दहशत, घर में घुसकर निगल गया बत्‍तख

Newstrack
Published on: 26 July 2016 5:46 AM GMT
हाथियों के बाद अब अजगर की दहशत, घर में घुसकर निगल गया बत्‍तख
X

बहराइचः कतर्नियाघाट से सटे इलाके में रविवार की रात आए हाथियों के आतंक से बनी दहशत अभी कम नहीं हुई थी कि अजगर ने गांववालों को और डरा दिया। बिछिया निवासी एक व्यक्ति के घर में सोमवार की रात अजगर घुस गया। उसने पालतू बत्‍तख को निवाला बना लिया। आवाज सुनकर घरवालों की नींद खुली तो सभी डर गए। सूचना रेंज कार्यालय को दी गई, लेकिन कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। काफी देर बाद अजगर जंगल की ओर चला गया।

यह भी पढ़ें... ढोल पीटते रहे ग्रामीण, नेपाल से आए हाथियों ने रौंद डाली 40 बीघा फसल

क्‍या है पूरा मामला

-कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के पास चुन्नू का मकान है। सोमवार की रात घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे।

-तभी जंगल से निकलकर एक विशालकाय अजगर घर में घुस गया।

-उसने आंगन के एक हिस्से में बने दरबे में बत्‍तख को अपने शिकंजे में कसकर निवाला बनाना शुरू किया।

-बत्‍तख की आवाज सुनकर परिवारीजनों की नींद खुली तो सभी घर में अजगर देखकर सन्न रह गए।

-घरवालों ने काफी कोशिश की, लेकिन तब तक अजगर बत्‍तख को आधा निगल चुका था।

-लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर बत्‍तख को निवाला बनाकर जंगल की ओर चला गया।

-सूचना रेंज कार्यालय पर देने के बावजूद कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।

-चुन्नू ने बताया कि सप्ताह भर पूर्व ही अजगर ने उनके एक बत्‍तख को निवाला बनाया है। लेकिन वनकर्मी चुप्पी साधे हुए हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story