×

राबिया स्कूल: वसूल लेते हैं मनमानी फीस, नियमों का खौफ नहीं, ये हैं यूपी के 5 केस

Manali Rastogi
Published on: 12 July 2018 1:42 PM IST
राबिया स्कूल: वसूल लेते हैं मनमानी फीस, नियमों का खौफ नहीं, ये हैं यूपी के 5 केस
X

लखनऊ: दिल्ली के राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में फीस जमा नहीं करने पर करीब 59 मासूम बच्चियों को स्कूल के बेसमेंट में बंद रखने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस और बाल संरक्षण आयोग की टीम ने बुधवार को स्कूल में जाकर जांच की। जिसके बाद इस मामले में स्कूल के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है। आज सीएम अरविन्द केजरीवाल खुद स्कूल का दौरा करने के लिए जा रहे है।

यह भी पढ़ें: बजरंगी मर्डर केस में नया ट्विस्ट, मुक़दमा लिखाने वाले पूर्व BSP MLA को पार्टी से निकाला

Newstrack.com आपको दिल्ली की तर्ज पर यूपी के स्कूलों की फ़ीस को लेकर मनमानी के पांच खास केस के बारे में बता रहा है।

फीस नहीं जमा होने पर गेट से लौटाया

10 जुलाई 2018 को नोएडा के सेक्टर-25 स्थित सनराइजविले स्कूल प्रबंधक ने फीस जमा ना होने के कारण कई बच्चों को स्कूल से घर वापस भेज दिया। बच्चों की जेब में घर आने के पैसे तक नहीं थे। स्कूल की तरफ से अभिभावकों को जानकारी तक नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें: MessiVsRonaldo: दोनों खिलाड़ियों के खेल में है अंतर, 4 वीडियो कर रहे साबित

ऐसे में एक बच्चा गर्मी में 6 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचा। अभिभावक इस बात की शिकायत करने स्कूल में गए तो उल्टा स्कूल प्रबंधक ने अभिभावक को ही सुना दिया। नाराज अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ जिला प्रशासन से शिकायत भी की थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।

प्राइवेट स्कूल ने छात्र को बनाया बंधक

4 अप्रैल 2018 यूपी के कन्नौज के उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल ने टाइम पर स्कूल की फ़ीस नहीं जमा कर पाने पर बच्चे को स्कूल के अंदर ही बंधक बना लिया था। अभिभावकों को जब इस बात की जनकारी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस में करनी चाही लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने योगेंद्र के परिजनों के अस्पताल पर छापे को लेकर मोदी पर निशाना साधा

बाद में वे अपनी शिकायत लेकर कन्नौज के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। कलेक्टर ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे। उसके बाद दोषी पाए जाने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी।

फ़ीस नहीं जमा होने पर थमाया टीसी

13 सिंतबर 2017 में यूपी के बागपत से एक छात्रा की फीस नहीं जमा होने पर स्कूल की तरफ से जातिसूचक शब्द और टार्चर करने का मामला सामने आया था। बताया जाता है कि फीस चुकता नहीं करने पर दलित छात्रा को आर्य कन्या इंटर कालेज ने टीसी थमा दी। यही नहीं उसे टार्चर किया और जातिसूचक शब्द भी कहे।

यह भी पढ़ें: 500 में से एक भी फाइट नहीं हारा था ये पहलवान, कहलाता था रुस्तम-ए-हिंद

स्कूल की शिकायत लेकर पीड़ित थाने पहुंचे तो सुनवाई नहीं हुई। मामला डीएम तक पहुंचने पर प्रशासन हरकत में आया। बाद में बीएसए ने छात्रा को दोबारा प्रवेश दिलाया था।

पैरेंट्स के पहुंचने तक बच्चे को बनाएं रखा बंधक

11 सिंतबर 2017 को उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर के खुर्जा के अशोका पब्लिक स्कूल में फीस टाइम पर ना जमा करने पर एलकेजी के एक बच्चे को स्कूल के अंदर बंधक बना लिया गया था। अभिभावक का आरोप था कि स्कूल प्रबंधक के कहने पर बच्चे को पढ़ाने वाली टीचर ने उसे तब तक स्कूल के अंदर ही रोक कर रखा गया था।

जब तक कि उसके घरवाले उसे लेने के लिए स्कूल नहीं पहुंचे थे। इस मामले में बच्चे का एक विडियो भी सामने आया था। अभिभावक ने इसकी लिखित शिकायत खुर्जा कोतवाली में की थी। तब जाकर स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो पाया था।

1800 फीस जमा ना कराने पर शर्मनाक सजा

16 सितंबर 2017 को देवरिया के नेहरू कान्वेंट स्कूल में टाइम पर फ़ीस नहीं जमा होने पर तीन सगे भाइयों को स्कूल की तरफ से टार्चर करने का मामला सामने आया था। आरोप है की प्रबन्धक के कहने पर स्कूल स्टाफ ने इन बच्चों को पहले तो धूप में घंटों खड़ा रखा, फिर जमकर उनकी पिटाई कर दी।

जब इन बच्चों के पिता ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने पहुंचे तो उलटे वहां मौजूद स्कूल स्टाफ ने उन्हें जमकर मारा-पीटा। जिसके कारण उनका सिर फट गया और वो बुरी तरह घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल में मौजूद दबंग मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story