×

कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें: राधा मोहन सिंह

राधा मोहन सिंह ने स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल संग सेवा कार्यों को लेकर चर्चा की। साथ ही केंद्र और योगी सरकार की तारीफ की।

Shreedhar Agnihotri
Reporter Shreedhar AgnihotriPublished By Shreya
Published on: 6 Jun 2021 10:07 PM IST
कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें: राधा मोहन सिंह
X

राधा मोहन सिंह (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Seva Hi Sangathan Campaign: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश में अपने "सेवा ही संगठन" अभियान के तहत लोगों की सहायता और उनकी मदद के लिए योजनापूर्वक सेवा कार्यों को और अधिक गति से करने का निर्णय लिया है। सेवा कार्यों को गति देते हुए पार्टी क्षेत्रीय स्तर पर बैठकें आयोजित कर सेवा कार्यों को गति देने के लिए योजना बनाएगी।

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने शनिवार रात लखनऊ पहुंचकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल (Sunil Bansal) के साथ सेवा कार्यों को लेकर चर्चा की। इससे पहले शनिवार को स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल की मौजूदगी में सपंन्न हुई अवध क्षेत्र की बैठक में पार्टी द्वारा तय किये गए सेवा कार्यों को चलाने के लिए योजना बनी।

राधा मोहन सिंह ने रविवार को पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केन्द्र सरकार (Central Government) ने कोरोना वायरस की आपदा में जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी कदम उठाये हैं। जिसकी सराहना पूरे विश्व ने की है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने कोविड प्रबंधन का एक बेहतरीन माॅडल प्रस्तुत किया है।

जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के बाद संक्रमण दर को नियंत्रित करते हुए टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) में भी प्रदेश अग्रणी रहा है। यही कारण है जनता का विश्वास योगी सरकार (Yogi Government) के प्रति और दृढ़ हुआ है और लोकप्रियता और समर्थन में भी व्यापक विस्तार हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना WHO से लेकर सभी नियामक संस्थाओं ने भी की है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जब अपने घरों में दुबकर भ्रामक व नकारात्मकता फैलाने में व्यस्त थे उस समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन का अभियान शुरू किया। जनता के बीच में जाकर भाजपा कार्यकर्ता उनके सुख-दुख के साझीदार बन रहे है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने तय किया है कि पूरे प्रदेश में पार्टी के सांसदो, विधायकों, आयोग-बोर्ड, निगमों के अध्यक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेंगे। पार्टी का यह भी प्रयास होगा कि स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी समन्वय स्थापित कर उनसे भी इस कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया जाय।

वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा जागरूक

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ने बताया कि जो लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हुए हैं, ऐसे पोस्ट कोविड मरीजों को जिन्हें स्वास्थ्य सम्बधी परेशानियां अभी भी हैं, ऐसे लोगों की मदद के लिए डाक्टरों की टीम बनाकर उनका भी सहयोग करना है। पार्टी ने तय किया है कि कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाना है।

साथ ही ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन अधिक से अधिक कराने के प्रयास करने हैं जिनका सामाजिक सम्पर्क अधिक होता है। जैसे आटो, टैक्सी ड्राइवर, फल-सब्जी विक्रेता, दूग्ध विक्रेता, डिलीवरी बाॅय यानि वे लोग जो सेवा दाता कार्यों से जुडे है उनका जल्द से जल्द वैक्शिनेशन हो जाए इसका प्रयास करना है।

कार्यकर्ता करें योजनाओं का प्रचार-प्रसार

साथ ही कोरोना महामारी से बचाव व संक्रमण से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को योजनाओं से अवगत कराएं और पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी सहायता करें। इसके पूर्व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story