×

Rae Bareli News: 63 लाख के घोटाले की जांच शुरू, कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे अपर शिक्षा निदेशक

कस्तूरबा गांधी विद्यालय घोटाले की जांच करने के लिए एसडीएम, ट्रेनी पीसीएस अधिकारी सदर समेत अन्य अधिकारी सतांव पहुंचे।

Narendra Singh
Reporter Narendra SinghPublished By Chitra Singh
Published on: 3 Jun 2021 11:25 PM IST
Kasturba Gandhi Residential School sataon
X

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सतांव 

रायबरेली: कोरोना काल में बंद पड़े कस्तूरबा विद्यालयों में 63 लाख रुपए की रकम निकाले जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। छात्राओं से संबंधित मामला होने के चलते सरकार और जिला प्रशासन इस मामले की जांच में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। सरकार के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक ने रायबरेली पहुंच कर दो दिन पहले इस मामले की जांच शुरू की, वही आज जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच एसडीएम द्वारा कराई जा रही है। आज एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित, ट्रेनी पीसीएस शिखा गहरवार और नायब तहसीलदार रितेश सिंह के साथ सताव कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अभिलेखों की जांच करने पहुंची।

रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र स्थित सताव कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले में एसडीएम सदर, ट्रेनी पीसीएस अधिकारी और नायब तहसीलदार के साथ विद्यालय में जांच करने पहुंची। कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंची एसडीएम ने वहां पर अभिलेखों की जांच की, वही स्टाक रजिस्टर, और स्टोर का निरीक्षण किया। इसके साथ-साथ एसडीएम की टीम ने विद्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर छात्राओ के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

गौरतलब है कि पिछले कोरोना काल मे लम्बे समय तक विद्यालय बन्द थे और इस बीच जनवरी से मार्च तक महज 47 दिन के लिए ही विद्यालय खुल पाए थे। इस दौरान बेसिक शिक्षा के जिम्मेदार अधिकारियों ने शासन की आंखों मे धूल झोकते हुए छात्राओ के भोजन, स्टेशनरी और मेडिकल व्यय के 63 लाख रुपये निकाल लिए। लेकिन उसकी फीडिंग प्रेरणा पोर्टल पर नहीं हुई। उस दौरान विद्यालयों में छात्राओ की संख्या भी कम रही, लेकिन डीसी बालिका, वित्त एवं लेखाधिकारी और बीएसए ने छात्राओ के लिए आये रुपये को निकाल लिए। प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग न होने पर शासन स्तर की जांच में मामला खुला, तो प्रदेश में हड़कंप मच गया, जिसके बाद विभाग और सरकार मामले की जांच कर रहे हैं। उसी क्रम में आज डीएम के निर्देश पर एसडीएम कस्तूरबा गांधी विद्यालय सतांव में जांच करने पहुंची। एसडीएम ने बताया कि डीएम के निर्देश पर विद्यालय की जाँच की जा रही है, पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story