TRENDING TAGS :
रायबरेली: लालगंज में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 18 ड्रम स्प्रिट और खाली बोतलें बरामद
उत्तर प्रदेश में हुई नकली शराब से मौतों के बाद से ही जनपदों में लगातार चल रही छापेमारी के दौरान रोज अवैध शराब बरामद हो रही है वंही रायबरेली जनपद में अब तक सैकड़ो लोग गिरफ्तार हुए है साथ ही कई दर्जन भट्ठियां तोड़ी गई।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में हुई नकली शराब से मौतों के बाद से ही जनपदों में लगातार चल रही छापेमारी के दौरान रोज अवैध शराब बरामद हो रही है वंही रायबरेली जनपद में अब तक सैकड़ो लोग गिरफ्तार हुए है साथ ही कई दर्जन भट्ठियां तोड़ी गई। लहन भी बरामद हुआ। इसी क्रम में रायबरेली की लालगंज कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बनाने का जखीरा पकड़ा हैं। जखीरे में 18 ड्रम स्प्रिट, हजारो रैपर , खाली बोतल व ढक्कन बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक करीब 18 लाख रुपए की अवैध शराब का कारोबार होना था। पुलिस ने जखीरे के साथ 4 कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। यूपी में जहरीली शराब से अबतक एक सैकड़ा से ज्यादा मौतों के बाद हरकत में आई सरकार के निर्देश पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें लगातार रातोदिन छापेमारी कर रही हैं।
इस अभियान में रायबरेली जिले की लालगंज कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बनाने का बड़ा जखीरा पकड़ा हैं। जखीरे में 18 ड्रमो में स्प्रिट ,रैपर बोतल ढक्कन समेत चार कारोबारी भी गिरफ्तार हुए हैं।
वहीं इस मामले में रायबरेली के एसपी सुनील सिंह का कहना है कि 2 दिन से लगातार शराब की छापेमारी की जा रही है। भारी संख्या में शराब बरामद हो रही है लालगंज थाना क्षेत्र में कस्बे में चल रही शराब बनाने की फैक्ट्री में भारी मात्रा में स्प्रीट और खाली बोतल होलोग्राम बरामद हुए हैं जिसमें चार लोग पकड़े गए हैं उनसे पूछताछ जारी है लगभग 18 लाख की कीमत की शराब बनाने का सामान पकड़ा गया है। बाकी विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें...यूपी जहरीली शराब से मौतों में सहारनपुर में 10 पुलिसकर्मी निलंबित