TRENDING TAGS :
रायबरेली रेल हादसा: 24 घंटे बाद रेलवे ट्रैक पर संचालन शुरू, गुजरी एक्सप्रेस और मालगाड़ी
रायबरेली: हरचंदपुर रेल हादसा के 24 घंटे बाद रेलवे ट्रैक बहाल कर दिया गया है। रेल संचालन सुचारू रूप से शुरू किया गया। डीआरएम सतीश कुमार ने बताया कि आवागमन रिस्टोर कर दिया गया है। लूप लाइन से होकर लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी, नौचंदी एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस और मालगाड़ी गुजरी। डीआरएम की मौजूदगी में ट्रैक मरम्मत का काम चल रहा है। भारी संख्या में मजदूर काम कर रहे है।वहीँ डीआरएम सतीश कुमार ने बताया की इस रेल हादसे की जांच रिपोर्ट 15 दिन बाद आ जायेगी ।
यह भी पढ़ें .....UP में बड़ा रेल हादसा: न्यू फरक्का एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत
गौरतलब हो कि गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीते बुधवार को सुबह ही बड़ा रेल हादसा हो गया है। रायबरेली से 6 किलोमीटर दूर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन पर मालदा टाउन से बरेली आ रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस सुबह करीब साढ़े चार बजे डिरेल हो गई। फरक्का से आनन्द विहार जा रही रेलगाड़ी हरचंदपुर आउटर पर पटरी से उतर गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेन की 6 बोगियां इंजन सहित पटरी से नीचे उतर आई। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी है जबकि घायलों की संख्या 100 से ज्यादा है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित दूसरे अस्पतालों और लखनऊ भेजा गया था।