TRENDING TAGS :
पंचायत चुनावः प्रथम चरण का मतदान खत्म, वोटिंग के बीच कोरोना विस्पोट
रायबरेली में आज सुबह 7 बजे से 3594 बूथों पर मतदान हुआ। मतदान शाम होते तेज हो गया।
रायबरेली: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में बीते 24 घंटे में 12 और कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जिले में अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है। गुरुवार को जिले में 281 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात 82 नए पाजिटिव केस पाए गए। जबकि आज 199 केस मिले हैं। जिले में आज ये स्थित तब थी जब आज सुबह 7 बजे से 3594 बूथों पर मतदान हुआ। धीमी गति से मतदान शाम होते-होते तेज हो गया और लोगों का उत्साह काफी देखने को मिल रहा है। शाम पांच बजे तक कुल 59.30 मतदान हुआ। हालांकि समाचार लिखे जाने तक अभी भी मतदान स्थलों पर लंबी लाइनें लगी हुई । जिससे मतदान देर शाम तक ही पूरा होने की उम्मीद है।
कई बूथों पर हुई मतदान के दौरान मारपीट
मतदान के दौरान कई बूथों पर धांधली की सूचना है। कई स्थानों पर मारपीट और छिटपुट झड़पें भी हुई हैं। नसीराबाद के डीघा गांव में दो प्रधानपद के उम्मीदवारों में जमकर मारपीट हुई। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोंनो पक्षों को हिरासत में लिया। इसके अलावा कैथवल और कोटिया चित्रा में धांधली को लेकर मामूली बहस हुई। जिस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर सुलझाया। कोटिया चित्रा के बूथ संख्या 55 पर युवक ने विपक्षियों पर फर्जी वोट की शिकायत करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिस पर प्रशासन ने उसे हिरासत में लिया है।
चुनाव में 21 लाख 19 हज़ार मतदाता गांव की सरकार चुनने का विचार
इस चुनाव में 21 लाख 19 हज़ार मतदाता गांव की सरकार चुनने जा रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के कुल 14761 पदों के सापेक्ष करीब 26 हज़ार से ज्यादा उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। हालांकि तीन प्रधान पदों के उम्मीदवारों के असमायिक निधन से मतदान स्थगित होने की भी ख़बर है। पंचायत चुनावों में कड़ी व्यवस्था की बाबत सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट लगातार दौड़ा कर रहे हैं।
जिले भर में 155 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 24 जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं और पीठासीन अधिकारियों से लगातार संपर्क में बने हुए हैं। संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। कुल 423 संवेदनशील, 425 अति संवेदनशील और 199 बूथों को अति संवेदनशील प्लस कैटेगरी में रखा गया है। इन पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात करते हुए खास निगरानी की जा रही है।