×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rae Bareli Traders Angry: एसी के आउटडोर चोरी होने से व्यापारियों में गुस्सा, सख्त एक्शन की मांग

Rae Bareli Traders Angry: शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे से चंद कदम दूरी पर बने वास्त्रम शोरूम पर लगे एसी के आउटडोर पर चोरों ने मौके का फायदा उठाकर हाथ साफ कर दिया।

Narendra Singh
Published on: 18 Sept 2022 11:21 AM IST
Rae Bareli theft of AC outdoor (Social Media)
X

Rae Bareli theft of AC outdoor (Social Media)

Rae Bareli Traders Angry: समय के साथ अपराधी भी चोरी छिनैती के नये नये तरीके और उपाय ढूंढते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद में सामने आया है। जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे से चंद कदम दूरी पर बने वास्त्रम शोरूम पर लगे एसी के आउटडोर पर चोरों ने मौके का फायदा उठाकर हाथ साफ कर दिया।

सुनसान माहौल देखते ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में चोरी करके ले जाते हुए आउटडोर का वीडियो फुटेज आने के बाद से हड़कंप है। आपको बता दें कि वस्त्रम शोरूम के मैनेजर अतुल श्रीवास्तव ने जब अपनी दुकान सुबह खोली तो वहां पर लगे एसी के आउटडोर गायब मिले, जिसको लेकर इसकी सूचना डायल 112 को दी और दो सिपाही मौके पर पहुँचे और उनको पूरी जानकारी दी गई। इसके बाद वह शहर कोतवाली पहुंचे चोरों के खिलाफ एक एप्लीकेशन शहर कोतवाली में दी।

अतुल श्रीवास्तव की मानें तो लगभग एक लाख की कीमत का सामान चोर उठा ले गए हैं। इस घटना के बाद बाजारों को अन्य व्यवसायियों को अपने एसी के आउटडोर की चिंता सताने लगी है। क्योंकि इसकी भी चोरी हो सकती है ये किसी ने सोचा ही नहीं था। व्यापारियों ने चोरों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि एसी के आउटडोर सामान्य रूप से शो रूम के बाहर ही रहते हैं लेकिन अब इनकी सुरक्षा को लेकर सोचना पड़ेगा।

चोरी की घटना को लेकर सदर कोतवाल राघवन सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक एप्लीकेशन आई है जिसको लेकर दिखवाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों का जल्द पता लगा लिया जाएगा और सामान भी बरामद करने के लिए हमने इंदिरानगर चौकी इंचार्ज को सूचित कर दिया है। वहीं इस घटना को लेकर व्यापारियों में काफी नाराजगी भी देखने को मिली है व्यापारियों का कहना है कि जल्द से जल्द इसका खुलासा हो।



\
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story