×

रायबरेली में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें

गुरुवार की सुबह सात बजे यहां मतदान भी शुरू हो गया। इसमें कुल 2118144 वोटरों को मतदान करना है।

Chitra Singh
Published By Chitra Singh
Published on: 15 April 2021 2:00 PM IST
रायबरेली में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें
X

रायबरेली में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें

रायबरेली- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के पद के लिए मतदान हो रहा है। पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शुरू हुआ। गांव की सरकार के गठन के लिए होने वाले इस बार के पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग के साथ पंचायती राज विभाग और सुरक्षा बलों के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी कड़ी परीक्षा है। 3594 बूथों पर मतदान शुरू है। अमावा ब्लाक के डिडौली आदर्श ग्राम बूथ पर सुबह 7:00 बजे से भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष की लाइने कतार बद्ध तरीके से कोविड-19 का पालन करते हुए सभी लोग अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। चुनाव की उत्साह को लेकर दिव्यांग भी पीछे नहीं हट रहे है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के 3594 बूथों पर गुरुवार को सुबह 6 बजे से लाइने लगी हुई है। जिले में ग्राम प्रधान के 988 पद हैं। इनमें से तीन ग्राम पंचायत को छोड़ दें तो 985 पदों पर चुनाव हो रहा है। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य 52, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1301 और ग्राम पंचायत सदस्य के 12425 सीटों पर चुनाव होने हैं। ग्राम प्रधान के लिए 6090, ग्राम प्रधान सदस्य के 5385, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 5501 और जिला पंचायत सदस्य के 5501 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। इन पदों पर मतदान के लिए जिले में 1490 मतदान केंद्र और 3594 बूथ बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियां बुधवार को देर शाम तक पहुंच गईं थीं।

मतदाता

2118144 वोटरों का होगा मतदान

गुरुवार की सुबह सात बजे यहां मतदान भी शुरू हो गया। इसमें कुल 2118144 वोटरों को मतदान करना है। वैसे तो हर मतदान केंद्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, लेकिन 423 संवेदनशील, 425 अति संवेदनशील, 199 अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी के मतदान केंद्रों पर प्रशासन की खास नजर रही। है। वही अबकी बैलट पेपर को सेंट्रजेशन करके मतदान कराया जा रहा है। अन्य केंद्रों की अपेक्षा यहां पुलिस फाेर्स भी अधिक तैनात की गई है। प्रेक्षक राजेश कुमार त्यागी व अतिरिक्त प्रेक्षक रवि प्रकाश श्रीवास्तव, डीएम वैभव श्रीवास्तव, एसपी श्लोक कुमार अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित एडीएम प्रशासन राम अभिलाष पल पल की जानकारी लेते रहे।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story