×

Raebareli News: कार से युवती को फेंका, मचा हड़कम्प, पुलिस जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा

Raebareli news: रायबरेली में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती को यहां के सारस चौराहे पर गाड़ी से फेंक कर कार सवारों के फरार होने की ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी

Narendra Singh
Published on: 24 Nov 2022 6:25 AM IST
Raebareli Crime  news
X

Raebareli Crime news (Photo- Newstrack)

Raebareli news: रायबरेली में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती को यहां के सारस चौराहे पर गाड़ी से फेंक कर कार सवारों के फरार होने की ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। बताया गया कि युवती तीन दिन पहले घर से गायब हुई थी और आज उसे बेहोशी की हालत में कार सवार सारस चौराहे पर फेंक कर फरार हो गए। सोशल मीडिया पर ख़बर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस का दावा है युवती बेहोश हो कर गिरी थी।

पिछली 20 तारीख को घर से लापता हुई थी लड़की

पुलिस की खोजबीन में सामने आया कि युवती अमेठी ज़िले की रहने वाली है। पिछली 20 तारीख को वह घर से लापता हुई थी और परिजन उसे रिश्तेदारी में ढूंढ रहे थे। आज युवती गौरीगंज से सारस होटल आई थी और यहीं से जायस अपने घर वापस जा रही थी। उसी दौरान वह मूर्छित होकर गिरी तो ट्रैफिक पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। सीओ सदर वंदना सिंह ने अस्पताल पहुंच कर उसके मोबाइल से परिजनों को बुलाया तो उन्होंने बताया कि यह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है और पहले भी घर से भाग चुकी है।

लड़की ने ये दी जानकारी

लड़की द्वारा बताया कि वह 20 नवम्बर 2022 को अपनी मर्जी से अपने घर से निकल गयी थी और आज यहां गौरीगंज से सारस चौराहे पर आयी थी तथा वापस जायस जाना चाह रही थी तभी गाड़ी से उतरते ही उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गयी थी, उसके पिता द्वारा भी अवगत कराया गया कि लड़की को कुछ मानसिक परेशानी है तथा पहले भी एक दो बार घर से इस तरह जा चुकी है। जब 20 नवम्बर को वह घर से चली गयी तो वह रिश्तेदारी में ढूंढ रहे थे। 22 नवम्बर 2022 को जनपद अमेठी के थाना जायस पर गुमशुदगी के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। लड़की के पिता तथा थाना जायस पुलिस टीम मौके पर मौजूद है जिनके द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story