TRENDING TAGS :
रायबरेली: जहरीली शराब से मौत के बाद प्रशासन सख्त, ताबड़तोड़ छापेमारी
डीएम ने बताया कि आगामी होली का त्योहार सिर पर है। साथ ही साथ पंचायती चुनाव भी होना है। इस क्रम में देखा जा रहा है कि अगल-बगल जिलों में लोग जहरीली शराब पीने से मर रहे हैं।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और आज चित्रकूट में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के बात रायबरेली प्रशासन बेहद सख्त हो गया है। इस क्रम में आज डीएम श्लोक कुमार के निर्देश पर आधा दर्जन गांवों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
डीएम ने बताया कि आगामी होली का त्योहार सिर पर है। साथ ही साथ पंचायती चुनाव भी होना है। इस क्रम में देखा जा रहा है कि अगल-बगल जिलों में लोग जहरीली शराब पीने से मर रहे हैं।
इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पहली बार रायबरेली आबकारी विभाग ने नई पहल शुरू की है। अब जिले में आज से अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर आबकारी विभाग तीसरी नजर से देखकर कार्यवाही कर रहा है।
ये भी पढ़ें...झांसी: नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, 6 सदस्य विजयी घोषित
इस क्रम में आबकारी विभाग के सदर इंस्पेक्टर अजय कुमार व ऊंचाहार के आबकारी इंस्पेक्टर राजेश गौतम, लालगंज एसडीएम, सीओ लालगंज अन्जनी चतुर्वेदी, गुरुबख्शगंज एसएचओ सन्तोष कुमारी ने ड्रोन कैमरे की मदद से पहले इनपुट जमा किया। फिर मैं फोर्स के साथ गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों में तबतोड़ दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग पांच सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। वही लगभग 25 कुन्तल लहन को नष्ट किया गया।
रिपोर्ट: नरेन्द्र सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।