×

गुंडा रायबरेली सीओ: ई-रिक्शा चालक को पीटा, IPS ने किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सीओ सिटी ने बीच सड़क एक ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ जड़ते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं। इस मामले ने चौबीस घंटे बाद तूल तब पकड़ लिया जब आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर सीओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर डाला।

Monika
Published on: 29 Nov 2020 7:21 PM IST
गुंडा रायबरेली सीओ: ई-रिक्शा चालक को पीटा, IPS ने किया ट्वीट
X
रायबरेली सीओ सिटी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सीओ सिटी ने बीच सड़क एक ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ जड़ते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं। इस मामले ने चौबीस घंटे बाद तूल तब पकड़ लिया जब आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर सीओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर डाला। हालांकि पुलिस के उच्च अधिकारी कार्यवाही और किसी भी तरह के बयान देने से बच रहे हैं।

रायबरेली में आईजी एसएन साबत का कार्यक्रम

बता दें कि शनिवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में आईजी एसएन साबत का कार्यक्रम लगा था। ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसपी रायबरेली ने इसका प्रभार सीओ सिटी डॉ अंजनी चतुर्वेदी को दे रखा था। ट्रैफिक की व्यवस्था देखते हुए सीओ ने वर्दी की खुलेआम धौंस दिखाई और रायबरेली-लखनऊ एनच 30 के रतापुर चौराहे पर गरीब ई-रिक्शा चालक को न सिर्फ बेरहमी के साथ जमकर पीटा बल्कि चौराहे पर ही जमकर मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। गरीब ई रिक्शा चालक की पिटाई करते हुए सीओ सिटी डॉ अंजनी चतुर्वेदी कैमरे में कैद हो गए थे और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

ये भी पढ़ें:इस बड़े किसान नेता ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- हम बुराड़ी नहीं जाएंगे, वो एक खुली जेल है

मामले के 24 घंटों बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

मामले को करीब चौबीस घंटे बीत चुके हैं, लेकिन दोषी सीओ के विरूद्ध कार्यवाही के नाम पर अधिकारी एक इंच आगे नही बढ़े। इसी क्रम में आज रविवार को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि ये बेहद कष्टप्रद है। उन्होने शासन में बैठे पुलिस के उच्च अधिकारियों से संज्ञान लेकर कार्यवाही के लिए लिखा। बावजूद इसके कार्यवाही नही हुई।

ये भी पढ़ें:रेलवे सभी स्टेशनों पर करने जा रहा ये बड़ा बदलाव, सेहत और पर्यावरण से है कनेक्शन

नरेन्द्र सिंह रायबरेली



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story