×

Rae Bareli News: जेल के बाहर जेलकर्मियों ने साथी को बेहरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद सभी हुए निलंबित

Raebareli News: जिला जेल के बाहर मारपीट का यह वीडियो वायरल हो गया तो अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए दरअसल मामला कुछ दिन पहले का है जिसमें जिला जेल के बाहर पुलिस कर्मियों ने एक साथी की जमकर पिटाई की थी।

Narendra Singh
Published on: 27 Dec 2022 9:00 PM IST (Updated on: 27 Dec 2022 9:18 PM IST)
X

Rae Bareli constable attacked in front of jail gate (Image: Newstrack)

Raebareli News: ज़िला जेल के बाहर एक जेल कर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में तीन जेलकर्मी एक साथ ही जेल कर्मी की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया तो जेल अधीक्षक ने मारपीट में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच बैठा दी है। इसके अलावा सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घायल मुकेश दुबे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है

जिला जेल के बाहर मारपीट का यह वीडियो वायरल हो गया तो अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए दरअसल मामला कुछ दिन पहले का है जिसमें जिला जेल के बाहर पुलिस कर्मियों ने एक साथी की जमकर पिटाई की थी।

वीडियो में दिख रहा है कि वह जेल कर्मी चुपचाप मार खा रहा है यह तीनों जेल कर्मी अपने साथ ही बल कर्मी को बुरी तरीके से फाइबर स्टिक से लगातार पीट रहे हैं। पिटने वाले जेलकर्मी का नाम है मुकेश दुबे। जब इसके सब्र का बांध टूट गया तो इससे पास खड़े एक जेल कर्मी से हाथापाई शुरू कर दी और उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद भी अन्य दो साथी मुकेश दुबे की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। काफी देर बाद आसपास खड़े लोगों ने आकर के उनको समझाया बुझाया तब यह मामला शांत हुआ।

जानकारी के मुताबिक जेल में भंडारे ड्यूटी पर तैनात सिपाही मुकेश दुबे ने आरोप लगाया था कि उसे जेल के पांच सिपाहियों ने जमकर पीटा है। मुकेश दुबे का आरोप था कि उसकी निगरानी में भंडारे के अंदर बनने वाले खाने की क्वालिटी खराब करने का दबाव था। मुकेश दुबे के मुताबिक दबाव बनाने वाले जेल में तैनात उच्च अधिकारियों के अर्दली हैं और निजी कैंटीन संचालित करते हैं।

मुकेश का आरोप है कि भंडारे में अच्छा खाना बनने से निजी कैंटीन की बिक्री प्रभावित हो रही है। इसी को लेकर कैंटीन संचालकों ने अपने विश्वासपात्र सिपाहियों से उसे पिटवाया है। वही पिटाई के मामले में सभी पांच लोगों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story