TRENDING TAGS :
Raebareli News: नए साल से पहले जिला प्रशासन ने कसी कमर, डीएम समेत अन्य अधिकारी सड़क पर उतरे
Raebareli News: डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी आलोक प्रियदर्शी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सदर एसडीएम शिखा संखवार सीओ सिटी वंदना सिंह सदर कोतवाल संजय त्यागी सहित भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे।
Raebareli News: नए साल से पहले कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और हुड़दंगियों से निपटने के लिए रायबरेली जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी आलोक प्रियदर्शी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सदर एसडीएम शिखा संखवार सीओ सिटी वंदना सिंह सदर कोतवाल संजय त्यागी सहित भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे। डिग्री कालेज से लेकर घंटा घर तक किया पैदल मार्च।
इस दौरान चौराहे पर शराबी वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। जांच के दौरान फिलहाल कोई वाहन चालक शराब पिए हुए नहीं मिला, लेकिन लोगों की जांच की गई पुलिस ने सभी को सख्त हिदायत दी कि इस दौरान शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं।
डीएम माला श्रीवास्तव ने 31 दिसंबर जश्न और नव वर्ष के मद्देनजर जिलाधिकारी से वार्ता की गई तो डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया की नए साल की रात 31 दिसंबर को देखा जाता है कि लोग नियमों की अनदेखी और सेफ्टी की अनदेखी करते हैं।
उसी के दृष्टिगत अप्रिय घटना और अप्रिय स्थिति न बन जाये। हम लोग आज मीडिया के माध्यम से अपील करना चाहते हैं सभी जनपद वासी अपनी खुशी में सबकी सेफ्टी का ध्यान रखें। ट्रैफिक रूल का पालन करें। ड्रंक एंड ड्राइव से बचें।
उन्होंने कहा कि आमजन भी अपनी जानकारी में किसी को भी ऐसा न करने दें। हमारा सघन अभियान इन दिनों में चलता रहेगा। डीजे बजाने के नियम कानून व कायदे का पालन करें। किसी को असुविधा न होने पाए हम सभी से अपील करते हैं।
हमने गश्त करने का भी प्लान किया था। दुकानदारों से, हर तरह के लोगों से, व्यापार मंडल के लोगों से मिलकर बाकी व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं। पार्टी स्थलों पर हमारी नजर है वहां चेकिंग भी होगी।
डीएम ने कहा हमारा लोगों से संवाद स्थापित है और आगे भी बना रहेगा। जो भी कार्यक्रम हो वह नियम और कानून के दायरे में हों। जो रेगुलेटरी रूल है वह लागू होंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश में 10 बजे तक का आदेश है।
जिनको 12 बजे का जश्न मनाना है मनाएं लेकिन किसी दूसरे को साउंड के कारण या लापरवाही से गाड़ी चलाने पर एक्सीडेंट हो जाए ऐसा न हो। उनको स्वयं भी बचना चाहिए और हम आग्रह भी कर रहे हैं। हम इसको लागू भी कराएंगे।