×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: ज़िलाधिकारी ने पकड़ी साढ़े तेइस लाख की स्टाम्प चोरी, निरीक्षण के दौरान हुआ खुलासा

Raebareli News: तीन अलग बैनामों में 23 लाख 52 हज़ार 960 रुपये की स्टाम्प चोरी की गई थी। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव अपने न्यायालय में विचाराधीन स्टाम्प वादों का स्थलीय निरीक्षण करने गई थीं।

Narendra Singh
Published on: 2 Feb 2023 7:00 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली में ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने साढ़े तेइस लाख की स्टाम्प चोरी पकड़ी है। तीन अलग बैनामों में 23 लाख 52 हज़ार 960 रुपये की स्टाम्प चोरी की गई थी। दरअसल जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव अपने न्यायालय में विचाराधीन स्टाम्प वादों का स्थलीय निरीक्षण करने गई थीं। यहां निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम जगदीपुर की गाटा संख्या 187 मि0 के क्रेता रेनू सिंह द्वारा भूमि को क्रय किया गया है उक्त क्रय की गयी भूमि में प्रचलित स्टाम्प वाद में पूर्व में प्रेषित जॉच आख्या में उल्लिखित कमी स्टाम्प शुल्क रुपये 193120 व निबन्धन शुल्क रुपये 26160 की कमी पायी गयी थी।

जॉंच में स्टाम्प चोरी मामला हुआ था उजागर

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने ग्राम कठवारा की भूमि गाटा संख्या 953 क्रेता मोहम्मद ताहिर पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी द्वारा क्रय किया गया है। उक्त क्रय की गयी भूमि में प्रचलित स्टाम्प वाद में पूर्व में प्रेषित जाँच आख्या में उल्लिखित कमी स्टाम्प शुल्क रूपये 1,35,100 व निबन्धन शुल्क रुपये 11940 की कमी पायी गयी थी। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम डिडौली की भूमि गाटा संख्या 573कमि० क्रेता अहमद रजा पुत्र सरफराज अहमद द्वारा क्रय किया गया है। उक्त क्रय की गयी भूमि में प्रचलित स्टाम्प वाद में पूर्व में प्रेषित जॉच आख्या में उल्लिखित कमी स्टाम्प शुल्क रुपये 17,38,200 व निबन्धन शुल्क रुपये 2,48,380 की कमी पायी गयी थी। इस प्रकार 03 लेखपत्रों में प्रचलित स्टाम्प वादों में की गयी जॉच में कुल 23,52,960 रूपये की कमी स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क की कमी पायी गयी। ज़िलाधिकारी के न्यायालय में प्रचलित वाद के दौरान स्टाम्प चोरी के अनुसार ही फैसला दिया जाएगा।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story