×

Raebareli News: ठंड और गलन को लेकर डीएम माला श्रीवास्तव ने कसी कमर, जिले में अलाव जलाने का दिया निर्देश

Raebareli News: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर व सभी तहसीलों व नगरपालिका व नगर पंचायतों में लगातार पूरी टीम द्वारा जिले में अलाव को लेकर धरातल पर काम कर रही है।

Narendra Singh
Published on: 6 Jan 2023 5:01 PM IST
X

Rae Bareli News (Image: Newstrack)

Raebareli News: उतर प्रदेश में कड़ाके की ठंड की मार से जनजीवन अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है। रायबरेली कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन द्वारा अलाव जलाकर लोगों को सहूलियत देने का काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर व सभी तहसीलों व नगरपालिका व नगर पंचायतों में लगातार पूरी टीम द्वरा जिले में अलाव को लेकर धरातल पर काम कर रही है रायबरेली क्षेत्र में एडीएम वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा ईओ नगर पालिका के द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जांच की जा रही है।

नगर पालिका रायबरेली और जिला प्रशासन द्वारा ठंडक को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है अलाव और रेन बसेरा के माध्यम से लोगों को सहूलियत इनका काम किया जा रहा है वही नगरपालिका के ईओआशीष कुमार सिंह ने बताया की नगरपालिका के जितने भी अधिकारी और कर्मचारी हैं।

सभी फील्ड पर काम कर रहे हैं हमारे कर्मचारियों द्वारा पूरे शहर में घूम घूम कर जायजा लिया जा रहा है। पूरे शहर में अलाव जल रहे हैं या नहीं जहां पर नहीं चल रहे हैं।

वहां पर अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गो और मुख्य चौराहों पर 24 घंटे अलाव जलाने के लिए निर्देशित किया गया जिसकी मॉनिटरिंग नगर पालिका के द्वारा बराबर की जा रही है इसके अलावा हम लोगों के द्वारा रैन बसेरों के अंदर आए हुए लोगों के लिए चाय नाश्ते की भी व्यवस्था की जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story