×

Raebareli News: बर्थडे केक तलवार से काटने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

Raebareli News: डलमऊ थाना क्षेत्र के रजौली भैरव मिश्र गांव का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

Narendra Singh
Published on: 24 Sept 2022 3:29 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Social Media)

Raebareli News: तेजी से बढ़ रहे तलवार से केक काटने के मामले। सोशल मीडिया तलवार से केक काटने के दो मामले सोशल मीडिया पर वायरल। डलमऊ थाना क्षेत्र के रजौली भैरव मिश्र गांव का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

रायबरेली में नहीं है पुलिस का खौफ

सूत्रों का कहना है कि लोगों में पुलिस का डर नहीं है। रोजाना हवाई फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली - शिवगढ़ का है सोशल मीडिया पर बर्थडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शिवगढ़ थाना क्षेत्र का है। इस वीडियो में केक तलवार से काटा जा रहा है और बंदूक से फायरिंग की जा रही है।

शुक्रवार की सुबह जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब से शिवगढ़ पुलिस लगातार जांच में जुट गई है लेकिन शिवगढ़ पुलिस यह पता नही लगा पाई है कि यह वीडियो कहां का है। इस बारे में जब थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि यह वीडियो शिवगढ़ क्षेत्र का नहीं लग रहा है फिर भी जांच की जा रही है। जांच के नतीजे सामने आते ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story