TRENDING TAGS :
Raebareli News: बूथ अध्यक्ष की थाने में पिटाई से भड़के भाजपाई, कोतवाली का किया घेराव
Raebareli News: जिले में भाजपा बूथ अध्यक्ष की पुलिस ने पट्टे से पिटाई कर दी। आक्रोशित भाजपाईयों ने कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से भी की। एसपी ने जांच के आदेश दिए।
Raebareli News: प्रभाजपा बूथ अध्यक्ष की कोतवाली में पुलिस ने पट्टे से जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी जब भाजपा कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने कोतवाली का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपाइयों का आरोप है कि पुलिस ने पार्टी बूथ अध्यक्ष की थाने के अंदर पट्टे से पिटाई की है। फिलहाल पूरे मामले में एसपी ने कार्रवाई के लिए दो दिन का समय मांगा है।
जानकारी के मुताबिक, सलोन कोतवाली के अचकवापुर समसपुर खालसा निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र परागदीन भाजपा के रुनीपुर गांव के बूथ अध्यक्ष हैं। शनिवार को उनके पुत्र हिमांशु और गांव के छोटेलाल पुत्र बिंदादीन के पुत्र शिवम में कहासुनी हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया था। आरोप है कि दूसरे पक्ष से पुलिस ने पैसा ले लिया और थाने के मुंशी अजीत तिवारी ने भाजपा बूथ अध्यक्ष से भी 10 हजार रुपये की मांग की थी। जिस पर बेटी की शादी का हवाला देकर उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया था।
पट्टे से की गई पिटाई
बीजेपी बूथ अध्यक्ष राजेंद्र का आरोप है कि कम्प्यूटर रूम में ले जाकर पट्टे से जमकर पिटाई की गई, जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद पुलिस ने इनके व पत्नी के खिलाफ चलानी रिपोर्ट तैयार कर शांति भंग में चालान कर एसडीएम न्यायालय भेज दिया। इस बात की भनक जब भाजपाइयों को लगी तो सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने कोतवाली का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने मुंशी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने और उन्हें सस्पेंड करने की मांग को लेकर थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में एसपी श्लोक ने कोतवाल से पूरे मामले की जानकारी मांगी है। क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि बूथ अध्यक्ष ने पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने के सम्बंध में तहरीर दी है। कप्तान के निर्देश और मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।