×

Raebareli: 2 दिन पूर्व गायब सर्राफा व्यापारी का क्षत-विक्षप्त दशा में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Raebareli News: महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के याकूब गंज मजरे सोथी गांव के रहने वाले सर्राफा व्यवसाई राम नरेश यादव का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ।

Narendra Singh
Report Narendra SinghPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 May 2022 9:12 PM IST
Lucknow News in Hindi
X

सर्राफा व्यापारी का क्षत-विक्षप्त दशा में मिला शव। (Social Media)

Raebareli: महराजगंज कोतवाली क्षेत्र (Maharajganj Kotwali area) के याकूब गंज मजरे सोथी गांव के रहने वाले सर्राफा व्यवसाई राम नरेश यादव (50) का शव क्षत-विक्षत अवस्था में गांव गढ़ी मजरे अतरेहटा में आज दोपहर बाद मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह (Kotwal Jitendra Pratap Singh) फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए हैं। सर्राफा व्यवसाई की हत्या बड़ी ही क्रूरता के साथ की गई है। इसका अंदाजा शव पर मिले चोटों के निशान से जाहिर हो रहा है। मृतक के चेहरे को ईट पत्थरों से बुरी तरह कुचल कर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोने जाने की बात कह कर निकला सर्राफा व्यवसायी

आपको बता दें कि याकूबगंज का रहने वाला राम नरेश यादव (50) महराजगंज कस्बे में सर्राफा व्यवसाय का काम करता था। उसके लड़के मुकेश कुमार यादव ने विगत 2 मई 2022 को पुलिस को एक तहरीर देकर बताया था कि उनका पिता राम नरेश यादव विगत 01 मई 2022 की रात 9:00 बजे घर से खाना-खाने के बाद महराजगंज स्थित अपने मकान में सोने जाने की बात कह कर निकला, फिर उसका अता पता नहीं चला। परिवार वालों ने रामनरेश की खोजबीन में 02 मई को काफी भागदौड़ की, लेकिन जब पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी।

कपड़ों और शरीर पर पहने अन्य सामानों से हुई सर्राफा व्यवसायी की शिनाख्त

उधर, आज मंगलवार को गढ़ी गांव के सीमा में मंडी उप स्थल के पीछे एक प्राथमिक विद्यालय के पास झाड़ियों में एक शव देखकर जानवर चराने गए लोग चिल्लाए। सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके अलावा परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव की शिनाख्त राम नरेश यादव के रूप में की है। शव को देखने के बाद लगता है कि ईंट और पत्थरों से बुरी तरह कुचल कर रामनरेश की हत्या की गई। उसका पूरा चेहरा इस कदर क्षत-विक्षप्त हो गया था कि चेहरे से पहचान करना मुश्किल सा लग रहा था। परिजनों ने कपड़ों और शरीर पर पहने अन्य सामानों से उसकी शिनाख्त कर ली है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है। अभी यह कहना मुश्किल है कि उसकी हत्या क्यों, किसने और कब की।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story