TRENDING TAGS :
कांग्रेसियों ने धरना देकर प्रदेश सरकार पर निकाली भड़ास
ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष को राजनीतिक रूप दिए जाने की कोशिश जारी है।
Raebareli News: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र के हरचंदपुर के गुनावर कमंगरपुर गांव में चकबंदी के विरोध गत दिनों ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष को राजनीतिक रूप दिए जाने की कोशिश जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अमेठी जिले के एमएलसी दीपक सिंह गांव पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और एमएलसी दीपक सिंह रायबरेली पहुंचे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टरेट परिसर में धरना दिया।
इस दौरान कांग्रेसियों की तरफ से गुनावर कमंगरपुर गांव में किसानों के विरोध के बाद भी चकबन्दी किये जाने के मामले की जांच की मांग की गई। वहीं एमलसी दीपक सिंह ने प्रदेश सरकार को पर जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि यह सरकार गुंडो की सरकार है। इस राज्य में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है।
कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार हर मुद्दे पर फेल है। सरकार के संरक्षण में भूमाफिया किसानों की जमीन की जबरन चकबंदी करवा कर कब्जा कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर प्रशासन किसानों को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने में गला है।