×

Raebareli News: मीटर देखने गये बिजली कर्मचारियों को दबंगों ने पीटा, फाड़े सरकारी रजिस्टर व प्रिंटर

Raebareli News: विद्युत कर्मचारियों को घर में लगे मीटर को देखना इस कदर मंहगा पड़ जायेगा शायद उन लोगों ने सोचा भी नहीं था।

Narendra Singh
Published on: 11 Sept 2022 11:27 AM IST
Raebareli News
X

मीटर देखने गये विद्युत विभाग कर्मचारियों को दबंगों ने पीटा 

Raebareli News: रायबरेली जिले में बिजली विभाग द्वारा सही तरह से बिल न देने और बिल ज्यादा आने से लगातार ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज एक मीटर रीडर को जांच करना भारी पड़ गया है। ताजा मामला रायबरेली के सलोन का है जहाँ विद्युत कर्मचारियों को घर में लगे मीटर को देखना इस कदर मंहगा पड़ जायेगा शायद उन लोगों ने सोचा भी नहीं था। उन्हें बेइज्जत होने के साथ साथ मारपीट का भी शिकार होना पड़ा ।

ऐसा ही कुछ मामला सलोन तहसील क्षेत्र के करहिया चौकी स्थित कान्हपुर गांव में देखने को मिला । जहां पर बिलिंग डिवीजन इंचार्ज देवेंद्र शर्मा अपने कई कर्मचारियों के साथ करहिया चौकी क्षेत्र स्थित बदऊ का पुरवा कान्हपुर में उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार बिलिंग कार्य अपनी टीम के साथ करने गया था । जहां पर विद्युत उपभोक्ता शिवप्रसाद के परिसर में बिलिंग का कार्य करने के दौरान उपभोक्ता व उसके घर के अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे व मेरे कर्मचारियों के साथ गाली गलौज हाथापाई व जान से मारने की नियत से घूंसा मारा एवं सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ करते हुए सरकारी बीट रजिस्टर फाड़ दिया साथ ही प्रिंटर भी तोड़ दिया गया। फर्जी धारा में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी और कहा कि यदि भविष्य में गांव में बिजली से संबंधित कोई भी कार्य करने आओगे तो मैं तुम्हें देख लूंगा ।

दबंग खोलेआम दबंगई करते नजर आये

इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें दबंग खोलेआम दबंगई करते नजर आ रहे हैं । विद्युत विभाग के मीटर रीडर धर्मेंद्र व अतुल सिंह सहित कई विद्युत कर्मियों ने शनिवार की देर शाम सलोन थाना में शिकायती पत्र देते हुए दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story