×

Raebareli: श्रम राज्यमंत्री सुनील बराला ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- ज्ञानवापी को बना रहे मुद्दा

Raebareli: गुरुवार को रायबरेली पहुंचे दर्जा प्राप्त श्रम राज्यमंत्री सुनील बराला ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

Narendra Singh
Report Narendra SinghPublished By Deepak Kumar
Published on: 19 May 2022 5:40 PM IST
Raebareli News In Hindi
X

श्रम राज्यमंत्री सुनील बराला।

Raebareli: गुरुवार को रायबरेली पहुंचे दर्जा प्राप्त श्रम राज्यमंत्री सुनील बराला (Minister of State for Labor Sunil Barala) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा पत्थर रखने और झंडा लगाने से मंदिर बनने के मामले में कहा कि अखिलेश यादव लंबे समय से सत्ता का सपना देख रहे हैं। आज उनके पास कोई मुद्दा बचा नहीं है इसलिए ज्ञानवापी को मुद्दा बना रहे हो।

श्रम योजनाओं के बारें में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

श्रम राज्यमंत्री सुनील भराला (Minister of State for Labor Sunil Barala) आज रायबरेली पहुंचे जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। इसके बाद वह श्रम मंत्रालय द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में श्रम विभाग से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए 1.00,000 रुपये कराए जा रहे मुहैया: भराला

इस दौरान भराला (Minister of State for Labor Sunil Barala) ने कहा कि सरकार श्रमिकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए 1.00,000 रुपये मुहैया कराए जा रहे हैं। साथ ही श्रमिकों के बेटों को स्पोर्ट्स शिक्षा के लिए ₹100000 मुहैया कराए जा रहे हैं ऐसी ही कई योजनाएं हैं जो श्रमिक परिवारों को मिल रही है।

यही सब जानने के लिए आज रायबरेली आना हुआ है या अधिकारियों के साथ बैठक करके यह जानने की कोशिश की गई है कि यह श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जमीनी स्तर पर पहुंच रही है या नहीं। फिलहाल श्रम विभाग से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि जो भी श्रमिक परिवार और श्रमिकों को सरकार से योजनाओं का लाभ मिल सकता है उसे ज्यादा से ज्यादा दिलाया जाए ।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story