×

Raebareli: मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जन सैलाब

आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में नेता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।

Narendra Singh
Published on: 13 Oct 2022 7:15 PM IST
Raebareli News
X

मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Raebareli: देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन (Mulayam Singh Yadav passes away) पर पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट के सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें सर्वप्रथम नेता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।

नेता मुलायम सिंह की सोच समाजवादी विकास की थी: जिलाध्यक्ष

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि नेता मुलायम सिंह जी की सोंच समाजवादी विकास की थी। उन्होनें सदैव अलगाववादी ताकतों से संघर्ष किया। एक छोटे से गाँव सैफई से मुख्यमन्त्री, रक्षामंत्री तक का सफर उनके अथक प्रयासों का परिणाम था। वे सदैव छोटे से छोटे कार्यकर्ता को नाम लेकर बुलाते थे। रक्षामंत्री के पद पर रहते हुए प्रत्येक शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर उनके घर तक पहुंचाने का निर्णय शहीद परिवार के प्रति अपार सम्मान का प्रतीक था।

श्रद्धांजलि सभा को इन्होंने किया सम्बोधित

श्रद्धांजलि सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी यादव, डीपी पाल, आरपी यादव, विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, श्याम सुन्दर भारती, राहुल लोधी, हाजी मो0 इलियास, मो0 अरशद खान, मुकेश रस्तोगी, शत्रुघ्न सिंह मौर्य, रामसेवक वर्मा, राजेश मौर्या, रवीन्द्र पाण्डेय, श्रवण चौधरी, दिनेश यादव, शिवमूर्ति सिंह राना, बुधेन्द्र सिंह, चन्द्रकली भारती, शमशाद खन ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर जेपी यादव, मुशीर अहमद, सुरेश पटेल, शशिकान्त शर्मा, सन्तराम पासी, इरफान सिद्दीकी, रामबाबू, शिव नरायन सोनकर, मुनेश्वर पासी, रामस्वरूप पासी, कृपाशंकर यादव, पवन पटेल, राकेश त्रिवेदी, शुभम यादव, डा0 सऊद, जागेश्वर यादव, देवतादीन यादव, रामे यादव, राम विलास यादव, पारूल बाजपेयी, बलराज राना, रमेश मौर्या, अमित मौर्या, सुशील मौर्या, शत्रुघ्न पटेल, संतोष श्रीवास्तव, धुन्नी मौर्या, रामनेवाज यादव, रामकिशोर पुजारी, राजेन्द्र यादव, मो0 नौशाद रायनी, शुभम सिंह, समर बहादुर, वीरेन्द्र यादव आदि सैकड़ों लोगों ने नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Banda: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद राजनीतिक दलों ने दी प्रतिक्रियाएं

Banda: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद राजनीतिक दलों के लोगों से बात की। हमने उनसे जाना कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी क्या प्रतिक्रिया है।एक नेता के रूप में मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल को वो किस तरह से देखते हैं और साथ ही यह भी जाना कि क्या अखिलेश यादव अपने पिता की राजनीतिक विरासत को क्या आगे बढ़ा पाएंगे।जिसमे लोगो ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया इस तरह बताई।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story