TRENDING TAGS :
Raebareli News: प्रेमी ने महिला की गंडासे से काट कर की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News: प्रेमिका की मांगें पूरी न कर पाने पर प्रेमी ने गंडासे से काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी।
Raebareli News: जनपद के मीडिया थाना क्षेत्र में कथित प्रेमिका की मांगें पूरी न कर पाने पर प्रेमी ने उसकी गंडासे से काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने सर्विलांस के ज़रिए चार घण्टे के अन्तराल के भीतर आरोपी को धर दबोच लिया।
ये है मामला
मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के छजलापुर का है। यहां किराए पर रहने वाला प्रमोद साहू लाई और नमकीन की दुकान चलाता था। दुकान पर ग्राहक के तौर पर आने वाले राजेश साहू की प्रमोद से आते जाते दोस्ती हो गई। कभी कभार दोनो एक दूसरे के घर भी जाने लगे। इस बीच प्रमोद की पत्नी राजेश को अक्सर अकेले में किसी न किसी बहाने बुलाने लगी। प्रमोद की पत्नी अक्सर उससे हंसी मजाक करती थी। प्रमोद उसके जाल में फंसता चला गया। जब दोनों के बीच संबंध हो गए तो प्रमोद की पत्नी उससे पैसों की मांग करने लगी।
पैसे न देने पर वह राजेश की बातें उसकी पत्नी से बता देने की बात कहने लगी। राजेश पूरी तरह से कंगाल हो गया और प्रमोद की पत्नी की मांगें पूरी करने में नाकाम रहने लगा तो उसने खतरनाक प्लान बना लिया और कोतवाली थाना थाना क्षेत्र से एक चापण खरीदा लिया और मंगलवार की सुबह वह प्रमोद की पत्नी को मिल एरिया थाना से ऊंचाहार जाने की बात कहकर बाइक से लेकर चल दिया। भदोखर थाना क्षेत्र में पहुंच कर उसने मुख्य मार्ग छोड़ दिया और नहर के रास्ते पर चल पड़ा थोड़ी दूर आगे चलकर उसने भाँव नहर के पास बाइक रोकी और प्रमोद की पत्नी पर चापण से कई वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
थाने में पहले से ही थी महिला की गुमशुदगी दर्ज
उधर मिल एरिया थाने में पहले से ही महिला की गुमशुदगी दर्ज हो गई थी। इसी बीच भदोखर थाना क्षेत्र में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया गया। पुलिस ने तार जोड़े तो मृतका प्रमोद की पत्नी ही निकली जिसकी गुमशुदगी दर्ज थी। पुलिस ने तुरंत राजेश का मोबाइल सर्विलांस पर लिया तो कोतवाली थाना क्षेत्र में में वह पुलिस की हत्थे चढ़ गया।
4 घंटे में आरोपी किया गिरफ्तार: CO
सीओ सिटी बन्दना सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव की कठिन प्रयास से 4 घंटे के अंदर ही हत्यारोपी को पकड़ लिया।